पीएम मोदी पर कांग्रेस का तंज ‘तानाशाह सभी को साथ लेकर नहीं चलते’, कह दिया ‘बस चंद दिनों की मेहमान’

बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की लोकसभा चुनावों में सीटों के दावों से इतर सीटें आने पर वह पार्टियों के निशाने पर है. जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने कहा कि यह तीसरा कार्यकाल बस चंद दिनों का मेहमान साबित होगा क्योंकि ‘तानाशाह सभी को साथ लेकर नहीं चलते’.
वानी ने कहा कि अगर एनडीए सरकार तीसरी बार सत्ता में आती है, तो लिख लें कि यह कुछ समय की मेहमान होगी क्योंकि तानाशाह सभी को साथ लेकर नहीं चलते हैं. भाजपा का ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ का नारा झूठा है. विपक्षी नेताओं को जेल में डालने के लिए ईडी, सीबीआई और पुलिस जैसी केंद्रीय और राज्य एजेंसियों का इस्तेमाल करने का खेल भी उजागर हो गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसके ज्वलंत उदाहरण हैं. (पंजाब का हाथ कांग्रेस के साथ, लोकसभा चुनाव परिणामों में आप दूसरे नंबर और..)
‘बीजेपी ने धन बल खरीदने के लिए किया पैसे का इस्तेमाल’
उन्होंने कहा कि भारत ने अपने इतिहास में ऐसा ‘तानाशाह’ नहीं देखा है और देश पर ज्यादातर समय शासन करने वाली कांग्रेस ने हमेशा विपक्ष और क्षेत्रीय दलों का सम्मान किया है जबकि भाजपा अपनी ताकत और धनबल का इस्तेमाल सरकारों को गिराने के लिए कर रही है. कामकाजी लड़कियों के लिए: इंक्रीमेंट लग गया? iPhone, Zara में न खर्चें एरियर
वानी ने कहा, तानाशाह लंबे समय तक सरकार नहीं चलाते… अगर कोई देश चलाता है और आर्थिक समृद्धि लाता है और सेना को मजबूत करता है, तो वह कांग्रेस है जो सही मायने में समाज के हर वर्ग को साथ लेने में विश्वास करती है. वानी ने कहा, हमारी पार्टी के खाते ज़ब्त होने के कारण हमने यह चुनाव अपनी पीठ पर हाथ रखकर लड़ा. भाजपा के पास पैसे की कोई कमी नहीं थी और उन्होंने समर्थन खरीदने के लिए धनबल का इस्तेमाल किया.
Tags: Congress leader Rahul Gandhi, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, PM Modi
FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 18:31 IST
Source link