रीवा में 200 पेंशनर्स के स्वास्थ्य की हुई जांच, 80 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके वृद्धों का किया सम्मान | Pensioners Day: Health checkup of 200 pensioners in Rewa

रीवा12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रीवा शहर के पेंशनर्स संघ कार्यालय में शनिवार को वार्षिक सम्मेलन धूमधाम से आयोजित किया गया। यहां पेंशनर्स दिवस के अवसर पर बुजुर्गों के लिए मेडिकल कैम्प लगाया गया। ऐसे में 200 से अधिक पेंशनर्स के स्वास्थ्य की जांच की गई। इसके बाद बीमार लोगों को विधिवत कराया गया है।
कार्यक्रम के दौरान 80 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 30 वरिष्ठ पेंशनर्स को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही आगे स्वस्थ्य और सुखमय जीवन जीने की अपील की गई। पेंशनर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय और मुख्य अभियंता गंगा कछार सीएम त्रिपाठी अतिथि के रूम में मौजदू रहे।
इन्होंने किया संबोधित कार्यक्रम को राजस्वदेव पाण्डेय, कालिका प्रसाद मिश्र, सुरेशमणि पटेल, वंशगोपाल तिवारी, सत्यनारायण तिवारी, कर्दम्ब ऋषि, भागवत तिवारी, बलवंत पाण्डेय, रामनरेश द्विवेदी, मोतीलाल शर्मा, केबी सिंह, दामोदर प्रसाद पयासी, लक्ष्मण प्रसाद द्विवेदी, उमेश पाण्डेय, पीके शुक्ला, सुशील तिवारी, रामगोपाल मिश्र, रामनिरंजन नामदेव और केसी त्रिपाठी ने संबोधित किया।
पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि जिलेभर सभी पेंशनर्स संगठित होकर कार्य रहे। क्योंकि आज कल की सरकारें पेंशनर्स की सेवा का प्रतिफल भूल रही है। संगठित रहने से सरकारें सुनती है। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष एवं उप प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने किया। कार्यक्रम का समापन जिला सचिव अवधराज सिंह तिवारी के आभार प्रदर्शन से हुआ।
Source link