Maha Aarti with thousands of lamps on the lines of Ganga Aarti | गंगा आरती की तर्ज हजारों दीपों से महा आरती: मेहगांव वाले बालाजी धाम में विदिशा-रायसेन जिले के हजारों श्रद्धालु हुए शामिल – Raisen News

रायसेन के मेहगांव स्थित प्रसिद्ध बालाजी धाम में मंगलवार रात को महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों दीपों से गंगा आरती की तर्ज पर आरती की गई। आयोजन के लिए मां नर्मदा आरती समिति मेहगांव मंदिर पहुंची थी। इसमें रायसेन और विदिशा जिले के हजारों भक्त श
.
समिति में शामिल 6 पंडितों द्वारा गंगा आरती की तर्ज पर धूप, कपूर, दीपों, चावल, से हनुमंत लाल की आरती की गई। महा आरती के उपलक्ष्य में मंदिर को हजारों फूलों से सजाया गया था। आयोजन में विदिशा और रायसेन से हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। आरती के बाद भंडारा और प्रसाद वितरण भी किया गया।
आयोजन रायसेन के श्रद्धालु अर्पण और अर्पित मिश्रा सहित मित्र मंडली द्वारा किया गया था। इस आयोजन को लेकर काफी दिनों से तैयारी की जा रही थी। मेहगांव स्थित बजरंगबली हनुमान जी का सिद्ध स्थान है। यहां प्रत्येक मंगलवार को आरती की जाती है, जिसमें रायसेन और विदिशा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं।


Source link