मध्यप्रदेश
Devotees of ISKCON temple Patelnagar Bhopal donated lamps | नयनाभिराम प्रभु ने दामोदर लीला का किया वर्णन, भक्तों की भर आईं आंखें

कपिल प्रजापति,भोपाल14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इस्कॉन मंदिर पटेल नगर के भक्तों ने मंगलवार को आईबीडी रईसीना कॉलोनी निवासी गृहस्थ भक्त हलायुद्ध प्रभु के घर ‘दामोदराष्टकम्’ का पाठ और दीपदान किया। इस मौके पर नयनाभिराम प्रभु ने भगवान दामोदर और कार्तिक मास में भगवान की अनन्य लीलाओं का वर्णन किया। भगवान की लीलाएं सुन भक्त भावविभोर हो गए और उनके नयनों से अश्रु बहने लगे। यहां भक्तों ने महाप्रसाद भी ग्रहण किया। बता दें कि हलायुद्ध प्रभु इस्कॉन भोपाल के गृहस्थ भक्त हैं और उन्होंने दीपदान के लिए भक्तों को आमंत्रित किया था। कार्यक्रम में मंदिर के ब्रह्मचारी भक्तों के साथ गृहस्थ भक्त भी शामिल हुए।
Source link