The contractor was selling sand without demarcation | बिना सीमांकन ठेकेदार बेच रहा था रेत: ग्रामीणों ने किया हंगामा, तब तहसीलदार और टीआई ने जब्त किए ट्रैक्टर – Chhindwara News

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रेत खनन कार्यों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं बावजूद इसके रेत ठेकेदारों के द्वारा मनमानी तरीके से रेत का खेल किया जा रहा है इसी को लेकर आज एक बड़ा मामला चांद तहसील के नोनी कला में सामने आया जहां पर अवैध रूप से ठ
.
पूर्व जनपद सदस्य अनिल पटेल का कहना था कि जिस जगह से ठेकेदार के द्वारा पेंच नदी में खनन किया जा रहा है वहां ठेकेदार को आवंटित की गई खदान नहीं है बावजूद इसके ठेकेदार मनमानी तरीके से बिना सीमांकन के रेत बेच रहा है इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।
तहसीलदार, टीआई ने मौके पर पहुंचकर जप्त किये ट्रैक्टर
ग्रामीणों की आपत्ति के बाद दो ट्रैक्टरों को तहसीलदार और टीआई ने जप्त कर थाने ले गए हैं ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार के द्वारा रॉयल्टी पेश करने की बात सामने आ रही है लेकिन जो रॉयल्टी दे रहा है वह उस जगह की नहीं है जहां पर अवैध खनन हो रहा था ।
फिलहाल इस मामले में लीपापोती की आशंका जताई जा रही है, ग्रामीणों ने कहा कि यदि बिना सीमांकन के ठेकेदार के द्वारा रेत खनन में प्रशासन के द्वारा भरपूर सहयोग किया जा रहा है जिसकी जांच होनी चाहिए।
Source link