इंस्टाग्राम पर हुई हुई थी दोस्ती, होटल में प्रेमी ने लगा ली फांसी, प्रेमिका ने भी जहर खाकर किया सुसाइड का प्रयास | Friendship was done on Instagram, boyfriend hanged himself in hotel, girlfriend also tried suicide by consuming poison

- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Friendship Was Done On Instagram, Boyfriend Hanged Himself In Hotel, Girlfriend Also Tried Suicide By Consuming Poison
रतलाम12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रतलाम के फव्वारा चौक स्थित एक होटल में रुके प्रेमी प्रेमिका ने जान देने की कोशिश की है। जिसमें शादीशुदा प्रेमी की फांसी लगाने से मौत हो गई जबकि युवती जहर खाने के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती है । मृतक युवक दीपक प्रजापत नगरा गांव का रहने वाला है। युवक पहले से शादीशुदा था कुछ दिनों पूर्व युवक की दोस्ती इस्ट्राग्राम पर आलोट की एक युवती से हो गई। रविवार को दीपक प्रजापत युवती से मिलने फव्वारा चौक स्थित पारस होटल में पहुंचा था। जहां आज दीपक प्रजापत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । वहीं, युवती ने भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की है। युवक युवती को ढूंढते हुए होटल पहुंचे परिजनों को घटना की जानकारी लगी जिसके बाद स्टेशन रोड थाना पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।
इंस्टाग्राम पर दोस्ती ,प्यार और फिर प्रेम कहानी के अंत की यह घटना आज दोपहर की है। पुलिस और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक दीपक प्रजापत नगरा गांव का रहने वाला है। वह पहले से ही शादीशुदा था और उसकी 3 साल की बेटी भी है। इंस्टाग्राम पर युवक की आलोट निवासी युवती से दोस्ती हो गई जिसके बाद दोनों में बातें होने लगी। दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और इसकी जानकारी घर के लोगों को भी लग गई थी। रविवार को मृतक युवक दीपक प्रजापत और युवती रतलाम के फव्वारा चौक स्थित पारस होटल में रुके थे। जहां आज दोपहर युवक की मौत और यूपी द्वारा जहर खा लेने की जानकारी मिली। युवक के परिजनों ने बताया कि इन दोनों को ढूंढते हुए वह लोग पारस होटल पहुंचे थे। जहां उन्हें दीपक फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला और यूटी भी गंभीर हालत में थी। यूपी की हालत गंभीर बनी हुई है और वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। वहीं,इस मामले में स्टेशन रोड थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।1
Source link