Shajapur police issued advisory for Holi | होली के लिए शाजापुर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी: डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध, शराब पीकर वाहन चलाने पर होगी सख्त कार्रवाई – shajapur (MP) News

शाजापुर पुलिस ने नागरिकों से शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील की है। शाजापुर एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलेक्टर रिजु बाफना के आदेश के तहत डीजे पर पूरी प्रतिबंध रहेगा। लाउडस्पीकर के लिए पहले इजाजत लेना ज
.
सोशल मीडिया पर अफवाह या भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोई भी आपत्तिजनक मैसेज, फोटो, वीडियो या ऑडियो प्रसारित नहीं किए जा सकेंगे।
छेड़छाड़ या जबरन रंग लगाने की घटनाओं पर होगी कार्रवाई
पुलिस ने महिला सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता दी है। छेड़छाड़ या जबरन रंग लगाने की घटनाओं पर कार्रवाई होगी। यातायात नियमों का पालन करना होगा। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है। तीन सवारी पर रोक रहेगी।
रासायनिक और हानिकारक रंगों के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी गई है। किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस हेल्पलाइन 100/112 या नजदीकी पुलिस थाने पर दी जा सकती है। पुलिस 24 घंटे नागरिकों की सुरक्षा के लिए तैनात रहेगी।
शाजापुर पुलिस का कहना है कि त्योहार को सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है।
Source link