छतरपुर वुडन बैडमिंटन कोर्ट की सौगात : केन्द्रीय मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार की मौजूदगी में दो खिलाड़ी बेटियों ने किया लोकार्पण

विलुप्त खेल विधाओं को फिर से शुरू किया जाएगा
छतरपुर के बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम प्रांगण में शुक्रवार को सांसद निधि से 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित वुडन बैडमिंटन कोर्ट की सौगात शहर के खेल प्रेमियों को मिली। नवनिर्मित वुडन बैडमिंटन कोर्ट एवं बास्केट बॉल गाउंड का लोकार्पण दो खिलाड़ी बेटियों से फीता काटकर कराया गया।
इस अवसर पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार, कलेक्टर संदीप जी आर, एडीजे अनिल पाठक, एडीएम नमः शिवाय अरजरिया, श्रीमती अर्चना सिंह, पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, श्रीमती हेमलता पाठक जनपद अध्यक्ष नौगांव, सांसद प्रतिनिधि धीरेन्द्र नायक, कुलपति जेपी मिश्र तथा खेलप्रेमी और शालाओं और कॉलेज के छात्र-छात्राओं उपस्थित रहे।

केन्द्रीय मंत्री ने अपने उद्बोधन मेें कहा कि आगामी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में विलुप्त हो रही खेल विधाओं को फिर से शुरू किया जाएगा, इसकी तैयारी आगामी महीने शुरू कराई जाएगी। जिसमें खेलों एवं खिलाड़ियों तथा खेल स्थान की सूची तैयार होगी। उन्होंने आशा जताई कि बैडमिंटन कोर्ट की सुविधा मुहैया होने से इस विधा की युवा प्रतिभा को अपनी प्रतिभा और निखारने का अवसर मिलेगा। इस बैडमिंटन कोर्ट को पूर्ण कराने में कलेक्टर की प्रयास की सराहना की गई। युवाओं से अपील की गई कि अपनी ऊर्जा और क्षमता का खेलों के साथ-साथ समाज के हित में करें और नशे से दूर रहे। लोकार्पण के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री और एडीजे तथा कलेक्टर और एडीएम की युगल जोड़ी के बीच खेली गई जहां उक्त युगल द्वारा बैडमिंटन खेलकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया तो उनके खेल का खेलप्रमियों ने आंनद लिया।