मध्यप्रदेश
BKU demanded that the weighing of moong should be done using a big plate and scale and the stamp of fake deed should be Rs. 50 instead of Rs. 500. | भारतीय किसान संघ का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिला: बड़े प्लेट कांटे से मूंग की तुलाई, स्टाम्प की कीमत कम करने जैसी मांग की – Harda News

भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने किसानों की समस्याओं और अन्य मांगों को लेकर बुधवार को कलेक्टर आदित्य सिंह से मुलाकात की। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने छह बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने कलेक्टर के समक्ष अपनी मांग रखकर उनके निराकरण की मांग की। जि
.
- इस वर्ष सरकार द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग फसल की खरीदी में सिकमी(खोट) वाले किसानों के लिए पांच सौ के स्टांप पर खोट नमा आदेश निरस्त किया जाए। आपसी सहमति से सादे कागज पर लिखा हुआ खोटनामा या पचास रुपए के स्टांप पर नोटरी किया हुआ मान्य किया जाए।
- सभी खरीदी की दूरी 5 किलोमीटर से अधिक नहीं हो एवं बड़े तोल कांटे से तोल किया जाएं।
- रहटगांव एवं सिराली में नगद खाद विक्रय केंद्र डीएमओ स्थापित किया जाएं। जिससे उस क्षेत्र के वनवासी किसानों को उचित दाम पर खाद मिल सके और उनको शोषण से भी बचाया जा सके।
- बारिश से पहले जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्र की 11KV एवं IT लाइन का मेंटेनेंस किया जाए।
- खरीफ सीजन से पूर्व सभी सहकारी समितियां में खाद बीज के पर्याप्त व्यवस्था की जाएं।
- कृषि विभाग द्वारा जिले के समस्त खाद बीज और दवाई की कीमत पर नियंत्रण किया जाएं। यदि इस प्रकार का कोई प्रकरण आता है तो उस पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएं।
इस दौरान जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, मंत्री विजय मलगाये, हरदा तहसील अध्यक्ष अरुण पटवारे, दयाराम आमें, खिरकिया तहसील अध्यक्ष रूप सिंह राजपूत उपस्थित रहे।
Source link