मध्यप्रदेश

9 corpses were raised together | एक साथ उठी 9 अर्थी: जिस घर में 8 दिन पहले गूंजी थी शहनाई आज वहां पसरा रहा मातम – Chhindwara News


तामिया के बोदल कछार में हुए जघन्य हत्याकांड के बाद गाँव में सन्नाटा पसर गया, जिस घर में 8 दिन पहले शहनाइयां गूंजी थीं और नई नवेली दुल्हन के आने की खुशी में पूरा घर खुशियों से झूम उठा था। आज वहां पर मातम पसरा हुआ है। यहां एक साथ 9 अर्थिया उठी जिसके बा

.

पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव वाहन में एक साथ नौ लोगों की लाश गांव में पहुंची पूरा गांव में सन्नाटा पर पसर गया। हर कोई यहां के हर नाम दिखाई हर किसी के चेहरे पर एक ही सवाल था कि आखिर सनकी युवक के सर पर ऐसा क्या सवार हो गया कि उसने अपने साथ पूरे परिवार को खत्म कर लिया नन्हे बच्चों पर उसे जरा भी रहम नहीं आया तो वही अपनी मां और भैया भाभी की जान लेते वक्त उसके हाथ नहीं कांपे।

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि इस सनकी युवक पर काल मंडरा रहा था तभी तो उसने ऐसी वारदात को अंजाम दिया कि हर किसी की रूह काप उठी।

एक साथ दफनाय नौ शव, जेसीबी से गड्ढा खोदकर किया गया अंतिम संस्कार

दोपहर में लगभग 3 घंटे तक पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चलती रही। वही गांव के मोक्ष धाम में सभी नौ शवों को दफना दिया गया। यहां प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के अलावा कांग्रेस विधायक भाजपा नेता सहित तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद थे। अंतिम संस्कार की रस्म मृतक की बहन और बहनोई ने अता की। इस दौरान हर आंख नम थी, मासूम बच्चों के शवों को एक साथ दफनाया गया, जबकि आरोपी के शव को अलग दफन किया गया।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!