स्पोर्ट्स/फिल्मी

World Cup 2023: एक टीम ने ली वर्ल्ड कप में एंट्री! अब एक जगह के लिए 3 टीमों में जंग, जानें क्या हैं समीकरण? | ICC World Cup 2023 Qualification Scenarios Three Teams in Super Six Fight for One Vacant Spot

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News


ICC
World
Cup
2023
Qualification
Scenarios:

श्रीलंका
ने
जिम्बाब्वे
को
हराकर
भारत
में
होने
वाले
वनडे
वर्ल्ड
कप
के
लिए
क्वालीफाई
कर
लिया
है।
10
टीमों
के
बीच
खेले
जाने
वाली
वर्ल्ड
कप
प्रतियोगिता
के
लिए
8
टीमें
सुनिश्चित
की
जा
चुकी
है।
वहीं
एक
स्थान
के
लिए
तीन
टीमों
के
बीच
अभी
भी
जंग
चल
रही
है।


जिम्बाब्वे
रेस
में
सबसे
आगे:

वर्ल्ड
कप
में
पहुंचने
के
लिए
अब
तीन
टीमों
के
बीच
जंग
देखने
को
मिल
रही
है।
जिम्बाब्वे
की
टीम
अपने
घर
में
खेल
रही
है
और
वो
वर्ल्ड
कप
में
जगह
बनाने
की
सबसे
बड़ी
दावेदार
है।
श्रीलंका
के
बाद
जिम्बाब्वे
ही
एक
मात्र
ऐसी
टीम
है
जिसका
प्रदर्शन
इस
क्वालीफायर्स
टूर्नामेंट
में
अब
तक
शानदार
गुजरा
है।

World Cup 2023 1


तीन
टीमों
के
बीच
जंग:

जिम्बाब्वे
के
अलावा
स्कॉटलैंड
और
नीदरलैंड
की
टीम
भी
अभी
वर्ल्ड
कप
की
रेस
में
बनी
हुई
है।
स्कॉटलैंड
की
टीम
ने
वेस्टइंडीज
को
हराकर
उसे
वर्ल्ड
कप
से
बाहर
कर
सबसे
बड़ा
उलटफेर
किया
था।
स्कॉटलैंड
अगर
अपने
आने
वाले
मुकाबलों
में
जीत
हासिल
करती
है
तो
वह
श्रीलंका
के
साथ
वर्ल्ड
कप
के
लिए
क्वालीफाई
करने
वाली
दूसरी
टीम
बन
जाएगी।


नीदरलैंड
के
पास
भी
है
मौका:

नीदलैंड
ने
सुपर
6
में
2
अंक
हासिल
किए
हैं।
अब
इस
टीम
को
अगले
2
मैच
ओमान
और
स्कॉटलैंड
के
खिलाफ
खेलना
है।
अगर
नीदरलैंड
की
टीम
ओमान
और
स्कॉटलैंड
के
खिलाफ
बड़े
अंतर
से
जीत
हासिल
कर
लेती
है
तो
उसका
नेट
रन
रेट
जिम्बाब्वे
और
स्कॉटलैंड
से
बेहतर
हो
जाएगा
और
वह
वर्ल्ड
कप
के
लिए
क्वालीफाई
करने
में
कामयाब
हो
जाएगी।

SAFF Championship Final: भारत और कुवैत के बीच फाइनल में टक्कर, जानिए कब और कहां देख सकते हैं लाइव मैचSAFF
Championship
Final:
भारत
और
कुवैत
के
बीच
फाइनल
में
टक्कर,
जानिए
कब
और
कहां
देख
सकते
हैं
लाइव
मैच


स्कॉटलैंड
और
जिम्बाब्वे
मैच
पर
नजर:

अब
सबकी
नजरें
सुपर
सिक्स
में
होने
वाले
स्कॉटलैंड
और
जिम्बाब्वे
मैच
पर
होगी।
अगर
जिम्बाब्वे
की
टीम
स्कॉटलैंड
को
हरा
देती
है
तो
वह
वर्ल्ड
कप
के
लिए
क्वालीफाई
कर
लेगी।
लेकिन
अगर
स्कॉटलैंड
ने
जिम्बाब्वे
को
मात
दे
दी
तो
फिर
यह
क्वालीफायर्स
राउंड
और
भी
मजेदार
हो
जाएगा।
वेस्टइंडीज
के
बाद
स्कॉटलैंड
जिम्बाब्वे
को
हराकर
एक
और
उलटफेर
कर
सकती
है।

English summary

ICC World Cup 2023 Qualification Scenarios Three Teams in Super Six Fight for One Vacant Spot


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!