A young man died by drowning in Tighra Dam | तिघरा डैम में डूबकर युवक की मौत: दोस्त के साथ पार्टी कर डैम में नहाने उतरा फिर बाहर ही नहीं आया – Gwalior News

ग्वालियर में गुरुवार को तिघरा जलाशय में पार्टी मनाने गए युवक की नहाते समय तिघरा मे डूबकर मौत हो गई। युवक के साथ उसका दोस्त भी था। उसने बचाने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सका। उसके सामने ही युवक पानी के अंदर समाता चला गया।
.
पुलिस को खबर मिली तो मौके पर पहुंची। पुलिस ने रेस्क्यू टीम को बुलवाकर शव को जलाशय से बाहर निकलवाया। परिजन को खबर मिली तो वह मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच मे लिया है।
यह है पूरा मामला
शहर के गैंडेवाली सड़क निवासी 40 वर्षीय प्रशांत सिंघारिया अपने दोस्त रोहित के साथ गुरूवार को बाइक से तिघरा पहुंचा था। तिघरा जाते समय दोनों एक शराब की बोतल खरीदकर ले गए थे। पहले तो दोनों ने सड़क किनारे झाड़ियों में बैठकर शराब पी है। इसके बाद दोनों नहाने के लिए तिघरा बांध मे कूद गए। प्रशांत को ज्यादा नशा हो गया था। वह गहराई मे चला गया। देखते ही देखते वह पानी मे समाने लगा। वो मदद के लिए चिल्लाया तो रोहित ने उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन वह बचा नहीं सका। उसकी आंखों के सामने ही उसका दोस्त प्रशांत पानी मे समा गया।
खुद डूबने लगा तो बाहर निकल आया दोस्त
प्रशांत जब गहराई में जाकर डूब रहा था तो मदद के लिए रोहित को आवाज लगा रहा था। रोहित ने उसकी आवाज सुनी और उसे डूबते हुए देखा तो तुरंत उसे बचाने के लिए उसकी तरफ जाने लगा। लेकिन उस तरफ गहराई ज्यादा थी। वह भी डूबने लगा तो तुरंत ही पीछे की तरफ आकर खुद को बचाया। इसके बाद वह पानी से बाहर निकल आया। तब तक प्रशांत पानी मे डूब चुका था। रोहित ने पहले तो डायल 100 को फोन किया। इसके बाद खुद तिघरा थाने जाकर पुलिस को खबर दी। पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। लेकिन प्रशांत कहीं नजर नहीं आ रहा था। पुलिस ने ग्वालियर से रेस्क्यू टीम को बुलाया। रोहित ने जिस जगह डूबना बताया उसी जगह रेस्क्यू टीम ने खोजा तो उसका शव मिल गया।
पुलिस का कहना
तिघरा थाना प्रभारी शिव कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नहाते समय गहराई में जाने से एक युवक की मौत हुई है। दोस्त का कहना है कि उसने बचाने का प्रयास किया लेकिन बचा नहीं सका। नहाने से पहले दोनो ने शराब पार्टी भी की थी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
Source link