Organizing Neminagar Digambar Jain Shramana Culture Ceremony in Indore | इंदौर में नेमीनगर दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्कार का आयोजन: श्रमण संस्कृति संस्कार शिविर के समापन पर निकाली प्रभातफेरी, शिविरार्थियों को बांटे पुरस्कार – Indore News

इंदौर के नेमी नगर जैन कॉलोनी में दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान में चल रहे बाल संस्कार, व्यक्तित्व विकास और श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का समापन शनिवार को किया गया। इस दौरान प्रभातफेरी निकाली गई। इसके बाद श्रीजी का अभिषेक पूजन किया गया। वर
.
मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि नेमी नगर जैन कॉलोनी में चल रहे बाल संस्कार व्यक्तित्व विकास शिविर एवं श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का समापन शनिवार को किया गया। सांगानेर से आए पं. के सान्निध्य में धर्म और ज्ञान की शिक्षा दी गई। पूजा विधि और धार्मिक कार्यक्रम की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष कैलाश लुहाड़िया ने की। संचालन महामंत्री गिरीश पाटोदी ने किया।
प्रभातफेरी में भक्तिगीत गाते हुए।
सर्वप्रथम समाज के वरिष्ठजन और शिविर संयोजक ने मंगल कलश की स्थापना की। कार्यक्रम में उर्मिला दोषी और किरण बड़जातिया ने दीप प्रज्ज्वलन किया। मंगलाचरण सपना जैन ने किया।शिविर में सांगानेर से आए विद्वान पं. राजेंद्र शास्त्री और पं. अरमान शास्त्री का स्वागत सम्मान कमेटी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिविर संयोजक श्वेता आमिष काला, गरिमा पंकज जैन, सुनीता पाटनी, रेखा पतंगिया, प्रतिभा अजमेरा, उर्मिला दोषी, मनी प्रभा अजमेरा, सपना जैन का भी समाज द्वारा सम्मान किया गया। इस मौके पर उर्मिला दोषी ने दोनों पंडितों का और संयोजक का सम्मान किया गया। कौशल्या पतंगिया, निर्मला पाटोदी और कल्पना बाकलीवाल, प्रवीण पाटनी, प्रवीण पहाड़िया, पवन गुना वाले, सरिता जैन, पंकज जैन, राजेश बज ने भी सम्मान समारोह में सहयोग प्रदान किया। समाज महामंत्री गिरिश पाटोदी ने अपने उद्भोधन में शिविर की सफलता के लिए सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को धन्यवाद दिया। लुहाड़िया ने भी पंडितों के बारे में विस्तार से बताया और शिविर संयोजकों का भी आभार माना। इस मौके पर सुयश बाकलीवाल का भी सम्मान किया गया। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह प्रारंभ हुआ जिसमें सभी ग्रुप के प्रथम, दितीय और तृतीय पुरस्कार के साथ स्टूडेंट्स ऑफ़ शिविर और शिविरार्थियों को सांत्वना पुरस्कार पंडित के हाथों द्वारा दिए गए। शिविर का समापन भव्य और नये अंदाज से किया गया, जिसमें सुबह 6.30 बजे प्रभातफेरी निकाली गई। इसके बाद श्री जी का अभिषेक पूजन करके शिविरार्थियों को पुरस्कार बांटे गए।

शिविरार्थियों और अतिथियों का सम्मान करते हुए समाजजन।
शिविरार्थियों का सम्मान समारोह और पुरस्कार वितरण
शिविरार्थियों का पुरस्कार वितरण समारोह में प्रथम पुरस्कार निवान कासलीवाल, द्वितीय पुरस्कार सिद्धि बाकलीवाल और तृतीय पुरस्कार वाग्मी जैन को दिया गया। उसी शृंखला में बैच सैंकड में प्रथम पुरस्कार देवांश बांझल, द्वितीय पुरस्कार चहक अजमेरा और तृतीय पुरस्कार दिव्यम जैन और अरहम जैन Student of the shivir क्षितिज बाकलीवाल ने प्राप्त किया। इस समारोह में बच्चों का परफामेंस भी हुआ जो कि उन्होंने इस 7 दिवसीय शिविर में सीखा है। प्रभातफेरी में और पुरस्कार वितरण समारोह में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित होकर बच्चों को उत्साहवर्धन किया।

प्रभातफेरी में शामिल हुए समाजजन।
Source link