देश/विदेश

येदियुरप्‍पा की बढ़ी मुसीबत, नाबाल‍िग से शर्मनाक हरकत पर पॉक्‍सो एक्‍ट में चार्जशीट फाइल

बेंगलुरु, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा की मुसीबत बढ़ गई है. नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के आरोपों में सीआईडी ने उनके ख‍िलाफ पॉक्‍सो एक्‍ट में चार्जशीट फाइल की है. विशेष अदालत के समक्ष पेश चार्जशीट में उन पर बच्‍ची के साथ गलत हरकत करने का आरोप लगाया गया है.

इस वर्ष मार्च में सदाशिवनगर पुलिस ने भाजपा के दिग्गज नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया था. तब कर्नाटक के डीजीपी आलोक मोहन ने सीआईडी को जांच सौंपी थी. यह मामला 17 वर्षीय लड़की की मां की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था. मह‍िला ने आरोप लगाया था कि येदियुरप्पा ने इस साल 2 फरवरी को यहां डॉलर्स कॉलोनी स्थित अपने आवास पर एक बैठक के दौरान उसकी बेटी से छेड़छाड़ की थी.

आरोप लगाने वाली मह‍िला की मौत
येदियुरप्पा ने आरोप से इनकार किया है और कहा है कि लोग मेरे खिलाफ साजिश रचने वालों को सबक सिखाएंगे. कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री येदियुरप्पा पर आरोप लगाने वाली 54 वर्षीय महिला की पिछले महीने फेफड़ों के कैंसर के कारण यहां एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी. सीआईडी ने इस मामले में 17 जून को करीब तीन घंटे तक येदियुरप्पा से पूछताछ की थी. इससे पहले कर्नाटक हाईकोर्ट ने आदेश पारित कर सीआईडी को मामले में येदियुरप्पा को गिरफ्तार करने से रोक दिया था.

भाई बोला, पहले ग‍िरफ्तारी हो
इस महीने की शुरुआत में पीड़िता के भाई ने अदालत में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि तीन महीने पहले एफआईआर दर्ज होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. येदियुरप्पा को गिरफ्तार किया जाए और पूछताछ की जाए. भाजपा नेता के खिलाफ आरोपों ने एक बड़े राजनीतिक विवाद को जन्म दिया. कई विपक्षी दल के नेताओं ने पूर्व सीएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करने के लिए पार्टी की आलोचना की.

FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 21:19 IST


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!