मध्यप्रदेश

Video of Tehsil’s clerk taking bribe goes viral: Tehsildar issues notice, writes- give reasons or else you will be suspended | तहसील के बाबू का रिश्वत लेते का हुआ वीडियो वायरल: कारण बताओ नोटिस जारी, जमीन की नकल के लिए पैसे मांगने का आरोप – Shivpuri News


शिवपुरी जिले के बदरवास तहसील के एक बाबू का रिश्वत लेते का एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में बाबू किसान से खाते की नकल के नाम रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद तहसीलदार ने बाबू को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

.

जानकारी के मुताबिक वीडियो बदरवास तहसील का बताया गया है। उक्त वीडियो में तहसील में पदस्थ ग्रेड-3 बाबू जीतेंद्र शर्मा जमीन की नकल को लेकर किसान को सही रास्ता बताते हुए सही पैसे देने की बात कर रहे हैं। वीडियो में किसान बाबू जीतेन्द्र शर्मा को जमीन की नकल के एवज में एक हजार रूपए देने को हाथ में लिए खड़ा है। लेकिन बाबू जीतेंद्र शर्मा उससे अधिक पैसे बढ़ाकर देने की बात कर रहे हैं।

इसके बाद किसान ने कुछ पैसे अपने बटुआ से निकालकर बाबू को देने का प्रयास करता है। जहां बाबू किसान के पैसे घी खाकर की बात कहे हुए जेब में रख लेता है और कमरे से बाहर निकल जाता है। रिश्वत के पैसे के वीडियो किसी व्यक्ति ने बनाकर वायरल कर दिया।

कारण बताओ नोटिस जारी
वीडियो वायरल होने के बाद बदरवास तहसीलदार ने बाबू जीतेंद्र के इस वीडियो को वायरल मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस में लिखा है कि आपके द्वारा आवेदकों को दस्तावेजों की नकल प्रदाय करने के एवज मे रूपए की मांग किए जाने का वीडियो प्राप्त हुआ है। जिसमें आपके द्वारा रूपए की मांग की जा रही है। उपरोक्त वीडियो का अवलोकन करने पर प्रथम दृष्ट्या आपके द्वारा भ्रष्टाचार किया जाना प्रतीत होता है। इसके साथ ही वीडियो को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!