मध्यप्रदेश

Workshop on Anti-Human Trafficking Day | मानव तस्करी निषेध दिवस पर कार्यशाला: IG ने मानव तस्करी की रोकथाम और जागरूकता पर छात्रों, अधिकारियों से की बात – Gwalior News


मानव तस्करी पर कार्यशाला में बैठे पुलिस अधिकारी

पूरे देश में मंगलवार को “मानव तस्करी के विरूद्ध विश्व दिवस” मनाया जा रहा है, इस मौके पर महिला सुरक्षा शाखा भोपाल द्वारा ग्वालियर पुलिस कंट्रोल रूम में कार्यशाला का आयोजन किया गया। पुलिस कंट्रोल रूम ग्वालियर सभागार में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कार्

.

ग्वालियर में आयोजित कार्यशाला ग्वालियर आईजी अरविन्द कुमार सक्सेना पुलिस महानिरीक्षक महिला सुरक्षा शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल हिमानी खन्ना, पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज कृष्णावेणी देशावतु, ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह, एडीएम ग्वालियर अंजू अरूण कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण निरंजन शर्मा की उपस्थिति में की गई। इस अवसर पर भोपाल से आए विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों को मानव तस्करी की बारीकियों तथा कानून से अवगत कराया गया।
आईजी बोले-मानव तस्करी एक वैश्विक समस्या
कार्यशाला में पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अरविंद सक्सेना ने कहा कि मानव तस्करी व श्रम तस्करी एक वैश्विक समस्या बन चुकी है और इस समस्या की रोकथाम एक बहुत बड़ा चैलेंज है। मानव तस्करी की रोकथाम के लिए सख्त कानून हैं। केवल कानून का प्रभावी क्रियान्वयन आवश्यक है। 01 जुलाई से लागू नवीन कानून में भी इसकी रोकथाम के लिए नए कानून बनाए गए हैं। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन हमारे देश में बहुत से लोग मानव तस्करी के संबंध में ज्यादा नहीं जानते हैं जबकि यह बहुत ही संवेदनशील विषय है और इस प्रकार के अपराध हमारे समाज में बिल्कुल अपनाने लायक नही हैं क्योंकि इस प्रकार के अपराधों में छोटे-छोटे बच्चों को काम कराने के लिये बंधुआ मजदूर बनाया जाता है।
इस साल अभी तक 253 नाबालिग बालक-बालिका किए दस्तयाब
ग्वालियर शहर में घर से लापता या गुमशुदा हुए नाबालिग बालक बालिकाओं की बात करें तो पुलिस ने साल 2024 में 1 जनवरी से 29 जुलाई तक गुमशुदा और लापता हुए 253 नाबालिग बालिक बालिकाओं को दस्तयाब कर लिया है।

अगर जुलाई महीने की बात करें तो लापता हुए 40 बच्चों में से 37 बच्चों को दस्तयाब कर उनके परिजन को सौंप दिया है। बाकी तीन लापता बच्चों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। इसके अलावा 146 लापता और गुमशुदा बालक बालिकाओं की पुलिस तलाश कर रही है। इन सभी नाबालिक बालिक बालिकाओं को टेक्निकल एविडेंस CCTV फुटेज और कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस तलाश कर रही है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!