मध्यप्रदेश
Holika Dahan continues for 58 years in Indore’s Malharganj | इंदौर के मल्हारगंज में 58 साल से जारी होलिका दहन: 1965 में रुग्गा पहलवान ने की थी शुरुआत, अब उनके बेटे निभा रहे जिम्मेदारी – Indore News

मल्हारगंज चौराहे पर शास्त्री नवयुवक मंडल की ओर से होलिका दहन की परंपरा 58 वर्षों से जारी है। इस परंपरा की शुरुआत 1965 में रुग्गा पहलवान ने की थी। अब उनके पुत्र हुकम यादव और कार्तिक यादव इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।
.
समाजसेवी मदन परमालिया ने बताया कि इस वर्ष के होलिका दहन कार्यक्रम में लोकप्रिय कवि और पूर्व विधायक पं. सत्यनारायण सत्तन ने हिस्सा लिया और पूजा की। इस अवसर परप उन्होंने देश में अमन-चैन की प्रार्थना की और परंपरा के ऐतिहासिक महत्व को याद किया।
होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस अवसर पर लोग अपने भीतर की बुराई को जलाने और अच्छाई को बढ़ावा देने का संकल्प लेते हैं। यह त्योहार समाज में सद्भाव बढ़ाने का संदेश देता है।
Source link