मध्यप्रदेश

Mother sitting in DSP son’s government vehicle for the first time | DSP बेटे के सरकारी वाहन में पहली बार बैठी मां: गाड़ी को छूकर प्रणाम किया फिर सीट पर बैठीं, बोलीं-यह मां भगवती है – Gwalior News

ग्वालियर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डीएसपी बेटे के शासकीय वाहन को माथे से लगाकर वाहन में पहली बार हुईं सवार

  • सोशल मीडिया पर अधिकारी बेटे और मां की वीडियो हो रही चर्चित

ग्वालियर के बेहट सर्कल में बतौर SDOP पदस्थ DSP संतोष पटेल अपने पुलिस वर्किंग से ज्यादा सोशल वर्किंग के लिए चर्चित रहते हैं। हाल ही में उनकी उनकी मां और उनके बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। असल में DSP बेटे के घर आई मां पहली बार उनकी सरकारी गाड़ी में बैठी तो पहले गाड़ी को छूकर प्रणाम किया और प्रार्थना कर फिर उसमें सवार हुईं। इस पर अधिकारी बेटे ने पूछा कि अम्मा आपने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने बताया कि जब हम घर से बाहर निकलते हैं तो यही गाड़ी हमारा जीवन होती है। यह मां भगवती होती है जो हमारी जिंदगी को सकुशल मंजिल तक पहुंचाती है। इसलिए चरण वंदना करने के बाद ही इसमें सवार होना चाहिए। इसीलिए तो दशहरा पर वाहनों को भगवान और शक्ति के रूप में पूजा जाता है। मां-बेटे का यह दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो रहा है। साथ ही आने वाली पीड़ी को एक सीख भी देता है।

मां के साथ शासकीय वाहन में सवार और बातचीत को सोशल मीडिया पर किया शेयर

मां के साथ शासकीय वाहन में सवार और बातचीत को सोशल मीडिया पर किया शेयर

ग्वालियर के बेहट सर्कल के SDOP संतोष पटेल की मां एक रोज


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!