ये एनर्जी स्टॉक दे रहा सुपर से भी ऊपर रिटर्न, आज पहुंचा 52-वीक हाई पर, 8 महीने में पैसा बढ़ गया 5 गुना

हाइलाइट्स
पिछले एक महीने में निवेशकों को करीब 38 फीसदी का रिटर्न दिया है.
साल 2023 में अब तक सुजलॉन एनर्जी का शेयर 261 फीसदी उछला है.
एक साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 368.48 फीसदी मुनाफा इनवेस्टर को दिया है.
Suzlon Energy Share Price: विंड मैन ऑफ इंडिया (Wind Man of India) के नाम से मशहूर तुलसी तांती द्वारा स्थापित विंड एनर्जी कंपनी, सुजलॉन एनर्जी का शेयर (Suzlon Energy Share) पिछले लंबे समय से निवेशकों को सुपर-डूर रिटर्न दे रहा है. आज यानी सोमवार, 13 नवंबर को शेयर बाजार भले ही लाल निशान में कारोबार कर रहा हो, इस मल्टीबैगर स्टॉक में तेजी है. आज इंट्राडे में सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने अपना नया 52-वीक हाई 39.25 रुपये बनाया. खबर लिखे जाने तक यह शेयर 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 38.70 रुपये (Suzlon Energy Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा था. पिछले आठ महीनों में इस शेयर ने निवेशकों को 463 फीसदी रिटर्न दिया है.
पिछले कुछ महीनों में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों ने दलाल स्ट्रीट पर धमाल मचा रखा हे और यह मल्टीबैगर स्टॉक निवेशकों के लिए नोट छापने की मशीन बन गया है. इस शेयर ने पिछले एक महीने में निवेशकों को करीब 38 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले छह महीनों में यह शेयर 368 फीसदी उछल चुका है. साल 2023 में अब तक सुजलॉन एनर्जी का शेयर निवेशकों को 261 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं, एक साल की बात करें तो इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 368.48 फीसदी मुनाफा इनवेस्टर को दिया है.
8 महीने में 463% उछला शेयर
सुजलॉन के शेयर इस साल मल्टीबैगर साबित हुए हैं. 28 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 6.96 रुपये पर था. आज यह एक साल के हाई 39.25 रुपये पर पहुंच गया. यानी कि आठ महीने से भी कम समय में निवेशकों की पूंजी 463 फीसदी से अधिक बढ़ गई. अगर किसी निवेशक ने आठ महीने पहले इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे तो आज उसके निवेश की वैल्यू बढ़कर 563,936 रुपये हो चुकी है. हालांकि तकनीकी तौर पर बात करें तो 14 दिनों का RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) 79 है और 70 से ऊपर की RSI को ओवरबॉट माना जाता है यानी कि इसमें करेक्शन दिख सकता है.
MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में हो सकता है शामिल
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में सुजलॉन एनर्जी के शामिल होने की संभावना है. हर छह महीने पर होने वाले MSCI इंडेक्स रिव्यू के नतीजे का 14 नवंबर को आएंगे. एमएससीआई के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल होने की संभावनाओं से इस शेयर में खरीदारी बढ़ी है. अगर MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल हो जाता है तो इसमें भारी-भरकम निवेश आएगा.
ब्रोकरेज जेएम फाइनेंशियल के नोट के मुताबिक, कंपनी को 18.6 करोड़ डॉलर का निवेश हासिल हो सकता है. सुजलॉन के शेयरों के लिए एक और पॉजिटिव ये है कि यह शेयर एसोसिशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की मिडकैप कैटेगरी में जनवरी 2024 में शामिल हो सकता है. इसके बारे में आधिकारिक तौर पर AMFI जनवरी के पहले हफ्ते में ऐलान कर सकता है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.
.
Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 16:24 IST
Source link