देश/विदेश

डीजे वाले बाबू पर आया 19 साल की लड़की का दिल, प्यार के लिए कुर्बान कर दिया घर बार, फिर… young girl fell in love with DJ Wale Babu in Churu Sacrificed home and family for lover Received death threats

चूरू. चूरू जिले में एक बार फिर से डीजे वाले बाबू और एक लड़की प्रेम कहानी सामने आई है. चूरू के हमीरवास इलाके के खेरुबड़ी गांव की 19 साल की लड़की को डीजे वाले बाबू से प्यार हो गया. परिजनों को जब दोनों के रिश्ते का पता चला तो प्यार के पंछी घर छोड़कर आखिरकार उड़ गए. दोनों ने लव मैरिज कर ली. लेकिन बाद में यह लव मैरिज ही उनके जी का जंजाल बन गई. लड़की के परिजनों ने दोनों को जान से मार देने की धमकी तो वे डर गए और पुलिस की शरण में पहुंचे.

डीजे वाले बाबू के प्यार में डूबी अंजली शर्मा ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से गगौर गांव के दिनेश सहारन (24) के साथ लव मैरिज की है. अंजलि ने बताया कि वह अभी ग्रेजुएशन कर रही है. दिनेश डीजे का काम करता है. दोनों की 2 साल पहले उस वक्त मुलाकात हुई जब वह राजगढ़ स्कूल में आया करती थी. वह अपने गांव से बस में आया जाया करती थी. उसी दौरान दोनों की जान पहचान हुई. पहली नजर में दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे.

हिसार में आर्य समाज में दोनों ने शादी की
बाद में मोबाइल नंबरों का आदान प्रदान हुआ. फिर दोनों की मोबाइल पर बातें भी होने लगी. लेकिन अंजलि के घर वालों को जब इसका पता चला तो उन्होंने विरोध किया. परिजनों ने अंजलि को उसे घर से बाहर भेजना बंद करवा दिया. अंजलि ने बताया कि 1 जनवरी 2024 को वह मौका पाकर वह घर से निकल गई. फिर प्रेमी दिनेश के साथ उसी दिन हिसार पहुंची. वहां दोनों ने आर्य समाज में शादी कर ली.

7 मई को घर से निकल गई अंजलि
उसके बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए. दोनों की गुपचुप में की गई इस शादी का किसी को पता नहीं लगा. अंजलि ने बताया कि अब उसके घर वाले दूसरी जगह रिश्ते की बात चला रहे थे. इसलिए वह 7 मई को घर से निकल गई और दिनेश के पास उसके गांव गगौर आ गई. उसके बाद 7 मई को ही उसके घर वालों ने हमीरवास थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवा दी. अब उसके घर वालों को पता लगने पर उन्होंने दोनों को जान से मारने की धमकी दी है. इसके बाद दोनों सुरक्षा के लिए एसपी दफ्तर पहुंचे हैं.

FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 17:33 IST


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!