मध्यप्रदेश
Lord Shri Ram’s divine procession will be taken out on Ram Navami | रामनवमी पर निकलेगी प्रभु श्रीराम की दिव्य शोभायात्रा: भगवा रंग और रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा रहा नगर, झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक ही नारा, एक ही नाम-जयश्रीराम, जयश्रीराम, 17 अप्रैल को राम जन्मोत्सव, रामनवमी को लेकर पूरा नगर जगमगा रहा है, भगवा रंग में रंगे नगर में आंबेडकर चौक में बनी प्रभुश्रीराम और रामभक्त हनुमान की विशाल झांकी और काली पुतली चौक पर रामभक्त हनुमान की झांकी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी है। जिसे देखने बड़ी संख्या में नगरवासी पहुंच रहे है।
यह पहला अवसर है कि रामनवमी को पूरा शहर आकर्षक रंगबिरंगी
Source link