An unknown vehicle hit the bike | अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर: दो भाइयों की मौके पर मौत, बहन की शादी के कार्ड बांटने जा रहे थे – Shivpuri News

शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के गांधी पेट्रोल पंप के पास एक बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में दो मौसेरे भाई की दर्दनाक मौत हो गई। कोलारस पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम हाउस भेज मामले की जां
.
बहन की शादी के कार्ड बांटने घर से निकले थे दोनों भाई
जानकारी के मुताबिक, सीर बांसखेड़ी के रहने बाला 22 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र दयाराम आदिवासी की बहन की शादी आगामी 9 जून को होनी थी। इसके लिए वह आज अपने मौसी के लड़के उमेश पुत्र राम बाबू आदिवासी (22) के साथ बाइक पर सवार होकर बहन की शादी के कार्ड लगाने मानपुर गांव जा रहे थे।
तभी गांधी पैट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। टक्कर मारने के बाद वाहन मौके से फरार हो गया था। बाइक सवार दोनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। लेकिन डॉक्टर ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया। कोलारस थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमॉर्टम हाउस भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
Source link