मध्यप्रदेश

Conference of principals of schools and colleges on 24 May | स्कूल कॉलेजों के प्राचार्यो का सम्मेलन 24 मई को: राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर प्राचार्याे से करेंगे चर्चा – Ujjain News


विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा 24 मई को प्राचार्य सम्मेलन (प्रिंसिपल कॉनक्लेव) का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में संभाग और विक्रम विश्वविद्यालय के परिक्षेत्र में आने वाले महाविद्यालय और उज्जैन जिले के विद्यालयों के प्राचार्य भाग लेंगे। सम्मेलन का विषय

.

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा 24 मई को करियर काउंसलिंग एवं जॉब फेयर के उद्घाटन के बाद प्राचार्य सम्मेलन (प्रिंसिपल कॉनक्लेव) का आयोजन किया जा रहा है, जो दोपहर 12 से 1 बजे के बीच होगा। कुलगुरू प्रो.अखिलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय ये तीनों नीति राष्ट्र निर्माण के अभिन्न अंग हैं, इसलिए इनका एक सूत्र में बांधकर कार्य करना आवश्यक है। जिससे इस नीति को लागू करने का उद्देश्य पूर्ण हो सके। कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि कॉनक्लेव में विक्रम विश्वविद्यालय के परिक्षेत्र में आने वाले महाविद्यालय और जिले के विद्यालयों के प्राचार्य भाग लेंगे। सम्मेलन के साथ में विद्यालयों और महाविद्यालयों के प्राचार्यों और शिक्षकों को विश्वविद्यालय में संचालित करीब दो सौ अस्सी से अधिक पाठ्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी, जिससे ये जानकारी अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक पहुंच सके।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!