देश/विदेश

मुंबई में फिर डरा रहा कोरोना वायरस, 1 दिन में डबल हो रहे मामले, 14 दिन में 200% बढ़े एक्टिव केस

मुंबई. देश भर में बढ़ रहे फ्लू के मामलों के बीच कोरोना वायरस के केस (Coronavirus Cases in India) भी एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस के 36 केस (Mumbai Coronavirus Cases) सामने आए जो कि पिछले दिन की तुलना में दोगुने थे. इसमें से दो लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया जबकि बाकी लोगों में कोई लक्षण न होने के चलते घर में क्वारंटीन रहने की सलाह दी गई है. फिलहाल किसी की मृत्यु की सूचना नहीं है. मुंबई में सोमवार को 18 केस दर्ज किए गए थे.

मुंबई में पिछले 14 दिनों में एक्टिव मामलों में 200 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 1 मार्च को मुंबई में 47 एक्टिव केस थे जो कि मंगलवार तक बढ़कर 144 हो गए. एक्सपर्ट्स की मानें तो इन दिनों काफी सारे लोग सफर कर रहे हैं इसलिए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. साथ ही मुंबई के लोग एडिनोवायरस और एच3एन2 जैसे वायरल इंफेक्शन के चलते बीमार हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 1385 लोगों ने टेस्ट कराया जिसमें से 36 लोग संक्रमित पाए गए.

ये भी पढ़ें- औरतों की शर्ट में क्यों नहीं होती जेब? अन्य कपड़ों में भी नहीं मिलती पॉकेट! इतिहास में है इसका जवाब

वहीं मुंबई से सटे ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए, जिससे यहां अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,47,618 हो गयी है. ठाणे में बुधवार को कोविड महामारी के 24 नए मामले सामने आने के बाद जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 98 हो गयी.

देश में चार महीने बाद आए 700 से ज्यादा केस
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 754 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,92,710 हो गई है.

देश में करीब चार महीने बाद संक्रमण के 700 से अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,623 पर पहुंच गई है. देश में पिछले साल 12 नवंबर को संक्रमण के 734 दैनिक मामले सामने आए थे.

ये भी पढ़ें- अपने बनाए जाल में खुद फंसा पाकिस्तान, आतंकी बना रहे पेशावर में पुलवामा जैसे हमलों का प्लान, अलर्ट जारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक, कर्नाटक में संक्रमण से एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,790 हो गई है.

अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कुल 4,41,57,297 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है. (एजेंसी के इनपुट सहित)

Tags: Coronavirus, Coronavirus in Mumbai


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!