Amrapali Group CMD Anil Sharma’s problems increased, murder case registered आम्रपाली ग्रुप के सीएमडी अनिल शर्मा की बढ़ी मुश्किलें, दर्ज हुआ हत्या का केस

आम्रपाली ग्रुप के सीएमडी अनिल शर्मा
सीबीआई ने बिहार के लखीसराय में बालिका विद्यापीठ के तत्कालीन सचिव शरद चंद्र की हत्या के मामले में आम्रपाली समूह के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अनिल शर्मा और आठ अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है, जिनकी अगस्त 2014 में उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दिसंबर 2022 में, पटना उच्च न्यायालय ने सीबीआई को मामले को देखने और स्थानीय पुलिस से जांच करने के बाद मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था। बालिका विद्यापीठ के तत्कालीन सचिव शरद चंद्र की 2 अगस्त 2014 को शाम साढ़े छह बजे उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वे अपने आवास पर समाचार पत्र पढ़ रहे थे।
संपत्ति हड़पने के लिए हुई साजिश
आरोपी व्यक्तियों ने कथित रूप से बालिका विद्यापीठ की भूमि और संपत्ति हड़पने के लिए आपराधिक साजिश रची थी। सीबीआई की एफआईआर में लिखा है- ‘अगस्त 2009 में अनिल शर्मा ने राजेंद्र प्रसाद सिंघानिया, प्रवीण कुमार सिन्हा, श्याम सुंदर प्रसाद और शंभु शरण सिंह की मदद से बालिका विद्यापीठ का ट्रस्ट हड़प लिया था। उसके बाद दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था।’
शरद चंद्र ने किया था विरोध
सीबीआई की एफआईआर में लिखा है- ‘प्रवीण कुमार सिन्हा और श्याम सुंदर सिंह द्वारा संचालित एक व्यक्तिगत खाता खोलकर बालिका विद्यापीठ की आय को हड़पा जा रहा था। शरद चंद्र बालिका विद्यापीठ को अवैध तरीके से चलाने के बारे में शिकायत कर रहे थे। मृतक को नियमित रूप से धमकाया जाता था और हमला किया जाता था, उनके घर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और गोलियां चलाई गई।’