BJP state president will spend 24 hours in Diggi’s stronghold | दिग्गी के गढ़ में 24 घंटे बिताएंगे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष: राघौगढ़ में लगातार हारने वाले बूथों पर बनाएंगे BJP की जीत की रणनीति

भोपाल14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मप्र विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड सीटें जीतने के बाद बीजेपी अब लोकसभा चुनाव को लेकर माइक्रोलेवल प्लानिंग कर रही है। बीजेपी अब उन इलाकों पर पूरा फोकस कर रही है जहां उसे लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दिग्विजय सिंह के गढ़ राघौगढ़ में 24 घंटे का वक्त गुजारेंगे। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा गुरुवार को राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव आवन के बूथ क्रमांक 94, 95, और 96 पर पहुंचेंगे और 24 घंटे तक इन्हीं बूथों के मतदाताओं, केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों, भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से संपर्क करेंगे। गांव चलो अभियान के तहत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दिग्विजय सिंह के क्षेत्र राघौगढ़ के उन बूथों को जीतने के लिए रणनीति बनाएंगे जहां बीजेपी के उम्मीदवार पिछले कई चुनावों से हारते आ रहे हैं।
एमपी में 11 हजार बूथों पर तीन चुनाव से हार रही बीजेपी
मप्र में 11 हजार ऐसे बूथ हैं जहां बीजेपी पिछले तीन चुनावों से हारती आ रही है। 2018 , 2023 का विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनाव में जिन 11 हजार बूथों पर बीजेपी के उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा उन बूथों को लेकर बीजेपी खास रणनीति पर काम रही है।
की-वोटर्स बीजेपी से जोड़े जाएंगे
गांव चलो अभियान के तहत बीजेपी अब उन मतदाताओं, नेताओं और लोगों को पार्टी में शामिल करने की कोशिश में जुटी है जिनका अपने इलाके, समाज के मतदाताओं पर प्रभाव है। इसके साथ ही कांग्रेस के नेताओं के मुख्य सहयोगियों को भी बीजेपी में शामिल करने की कवायद की जा रही है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष दिग्विजय सिंह के करीबी सुमेर सिंह गढ़ा ने बीजेपी जॉइन की।
सिंधिया ने दिग्गी के करीबी को किया शामिल बुधवार को ही
Source link