मध्यप्रदेश
Women carrying urns on their heads | ग्राम खेड़ी गुराड़िया से निकली कलश यात्रा पहुंची बैजनाथ महादेव मंदिर, श्रद्धालुओं ने किया श्रीफल अर्पित

आगर मालवा4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आगर मालवा- जिले के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में लगातार कलश यात्राएं पहुंच रही है, यहां श्रद्धालु बोल बम के नारों के साथ 15 किलोमीटर दूर ग्राम खेड़ी गुराड़िया से प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी विशाल कलश यात्रा का आयोजन कर बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर पहुंचे।
यात्रा में शामिल भक्तों ने बताया कि इस यात्रा में करीब 400 महिलाएं और पुरुष भक्त शामिल हैं। यात्रा में महिलाएं व बालिकाएं सर पर कलश लेकर निकली, जिसमें रखा श्रीफल महादेव को अर्पित किया गया है। यह यात्रा शाम को आगर पहुंची, इसके बाद सभी भक्त बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर पंहुंचे और महादेव के दर्शन पूजन किए।
Source link