अजब गजब

His paintings have spread from England to Poland. – News18 हिंदी

अंकित राजपूत/जयपुर:- पेंटिंग का शौक कुछ लोग अपनी पंसद से करते हैं, तो पेंटिंग कुछ लोगों के जीवन का हिस्सा ही बन जाता है और वो लगातार पेंटिंग बनाते रहते हैं. ऐसे ही कला प्रेमी जयपुर के जाने-माने चित्र कलाकार विनय शर्मा हैं, जिन्होंने सालों पहले पेंटिंग बनाना शुरू किया था और अब तक उन्होंने हजारों पेंटिंग बनाई है. विनय शर्मा हर दिन एक नई पेंटिंग तैयार करते हैं. पिछले 40 सालों में उन्होंने अपने घर पर ही इतनी पेंटिंग बनाई है कि उन्हें रखने के लिए घर में जगह नहीं है. खुद विनय शर्मा बताते हैं कि वह शुरूआत में साइंस और मैथ के स्टूडेंट थे. लेकिन उनकी रूचि कला के क्षेत्र में थी, तो फिर अपने परिवार से उन्होंने आग्रह किया और 1984 में अपनी पेंटिंग करियर की शुरुआत राजस्थान स्कूल आर्ट्स से की. यहां उन्होंने फाइन आर्ट्स में एडमिशन लिया और तब से अब तक उन्होंने हजारों की संख्या में पेंटिंग बनाई है.

देश-दुनिया में हो चुका है पेंटिंग का एग्जीबिशन
विनय शर्मा बताते हैं कि पेंटिंग की पढ़ाई के लिए वह इंग्लैंड भी गए और उन्होंने वहां से शिक्षा प्राप्त कर पूर्ण रूप से पेंटिंग को अपना पेशा चुन लिया. वह लगातार पेंटिंग बनाते रहते हैं. देश-दुनिया में उनकी पेंटिंग का एग्जीबिशन हो चुका है, जिसमें इंग्लैंड, पोलैंड, जर्मनी और फ्रांस जैसे देशों में उन्होंने प्रदर्शित लगाई है. विनय शर्मा बताते हैं कि वह पेंटिंग के साथ-साथ पेंटिंग में काम आने वाले कलर और कागज भी तैयार करते हैं. साथ ही उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग तमाम संग्रहालयों और कला से संबंधित संस्थानों में लगी हुई है. बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी उनकी पेंटिंग नजर आ चुकी है.

नोट:- धरती पर स्वर्ग जैसा होटल, मेहमान बनना चाहते हैं, तो चेक कर लें बैंक बैलेंस, 1 दिन का किराया 4 लाख

कला से होती है देश के युवाओं की उन्नति
विनय शर्मा बताते हैं कि किसी भी देश की संस्कृति की पहचान वहां की कला से होती हैं और युवाओं में आजकल कला के प्रति रूचि कम होती जा रही हैं. कला एक ऐसा माध्यम है, जिससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा भी आती है. अपने जीवन को कला के माध्यम से सुंदर बनाया जा सकता हैं. कला प्रेमियों के लिए आज भी पेंटिंग, संगीत, वाद्ययंत्र, नाटक जैसी तमाम कलाओं में रूचि है. समय के साथ लोगों में इसकी इच्छा कम होती जा रही है. इसलिए वह युवाओं से अपील करते हैं कि कला के क्षेत्र में भी खूब नाम और पैसा कमाया जा सकता है. विनय कुमार शर्मा का कहना है कि आजकल के युवाओं में फोन की लत इस हद तक है कि वह कला से जुड़ी चीजों से बिल्कुल दूर होते जा रहे हैं.

Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!