Chhindwara: Ipl Betting Caught In Chhindwara, Sweet Seller Was Writing Accounts, Wires Related To Maharashtra – Amar Ujala Hindi News Live

Crime News Demo
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छिंदवाड़ा में पुलिस ने आईपीएल का सट्टा पकड़ा है। कोतवाली पुलिस ने एक मिठाई दुकान संचालक को आईपीएल का सट्टा लिखते उसकी दुकान से दबोचा। उसके बाद इसमें कई खुलासे हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि सट्टे के तार नागपुर-महाराष्ट्र से जुड़े हैं।
बता दें कि एक सप्ताह पूर्व कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद प्राइवेट बस स्टैंड की एक मिठाई दुकान संचालक शुभम सिंधी को आईपीएल का सट्टा लिखते हुए पकड़ा था। इस मामले में शुभम के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। जब पड़ताल हुई तो पता चला कि शुभम को आईडी सिवनी के नीरज हिंदूजा नामक युवक ने दी थी। इसके बाद पुलिस ने पड़ताल को आगे बढ़ाया और बीते दिन नीरज को धारा 109 के तहत गिरफ्तार कर एक मोबाइल जब्त किया है। बताते हैं कि नीरज ने ही छिंदवाड़ा में कुछ युवकों को आईडी बांटी थी और आईपीएल का सट्टा लिखवा रहा था, पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद अन्य की पतासाजी शुरू कर दी है। उधर एक अन्य मामले में पुलिस नागपुर के एक खाईबाज की तलाश में है, दरअसल पुलिस ने छह मई को मोहन नगर निवासी अंकित पिता किशोर मैनानी को कचरा घर के समीप सट्टा लिखते दबोचा था, तब पता चला था कि वो शुभम को काम देता था। शुभम को पकड़ा गया तो पता चला कि दोनों नागपुर के किसी खाईबाज को काम देते थे, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
Source link