धनंजय डी सिल्वा की पारी के दम पर उलटफेर का शिकार होने से बची श्रीलंका, नीदरलैंड्स को दी करारी शिक्सत | sri lanka beat netherlands Dhananjaya de Silva registered his best ODI score of 93

Cricket
oi-Sohit Kumar
Sri
Lanka
vs
Netherlands
Match:
आईसीसी
वर्ल्ड
कप
क्वालिफायर
2023
के
सुपर
सिक्स
के
दूसरे
मैच
में
श्रीलंका
ने
शानदार
प्रदर्शन
करते
हुए
मुकाबला
अपने
नाम
कर
लिया
है।
टीम
ने
नीदरलैंड
को
21
रन
से
हराकर
ये
मैच
जीत
लिया
है।
श्रीलंका
ने
बल्लेबाजी
करते
हुए
47.4
ओवर
में
213
रन
बनाए।
इस
दौरान
धनंजय
डी
सिल्वा
ने
93
रन
की
आतिशी
पारी
खेलकर
टीम
को
बड़े
उलटफेर
का
शिकार
होने
से
बचा
लिया।
श्रीलंका
के
लक्ष्य
का
पीछा
करने
उतरी
नीदरलैंड
की
टीम
40
ओवर
में
192
रन
ही
बना
सकी।
कप्तान
स्कॉट
एडवर्ड्स
(67*)
ने
टीम
को
जीत
दिलाने
की
हर
संभव
कोशिश
की,
लेकिन
वे
श्रीलंका
की
गेंदबाजी
के
आगे
असफल
साबित
हुए।
श्रीलंका
के
लिए
महेश
तीक्षणा
ने
तीन
विकेट
चटकाए,
जबकि
वानिंदु
हसरंगा
को
दो
सफलताएं
मिलीं।

आईसीसी
वर्ल्ड
कप
क्वालीफायर
2023
के
रोमांचक
मैच
में
धनंजय
डी
सिल्वा
और
महेश
तीक्षणा
के
उत्कृष्ट
प्रदर्शन
की
बदौलत
श्रीलंका
ने
नीदरलैंड
की
कठिन
चुनौती
पर
काबू
पा
लिया।
श्रीलंका,
जो
छह
विकेट
पर
96
रन
बनाकर
संकट
में
थी,
वह
धनंजय
की
शानदारी
पारी
के
बाद
213
रन
पोस्ट
करने
में
सफल
रही।
नीदरलैंड्स
ने
जोरदार
शुरुआत
की
और
श्रीलंका
के
सलामी
बल्लेबाज
पथुम
निसांका
को
पहली
ही
गेंद
पर
शून्य
पर
आउट
कर
दिया।
एक
समय
ऐसा
आ
गया
जब
नीदरलैंड्स
के
गेंदबाज
श्रीलंका
के
बल्लाबजों
पर
पूरी
तरह
से
दबाव
बना
चुके
थे।
सिर्फ
96
रन
तक
श्रीलंका
ने
अपने
6
विकेट
गंवा
दिए
थे,
इस
दौरान
लोगन
वैन
बीक
ने
तीन
विकेट
चटकाए।
इसके
बाद
धनंजय
डी
सिल्वा
की
शानदार
पारी
ने
श्रीलंका
को
नाजुक
स्थिति
से
उबरने
में
मदद
की।
दिमुथ
करुणारत्ने
(33)
के
साथ
उनकी
साझेदारी
ने
विकेट
रोकने
में
मदद
की,
लेकिन
साकिब
जुल्फिकार
ने
दोनों
बल्लेबाजों
को
आउट
कर
दिया।
हालांकि,
वानिंदु
हसरंगा
(20)
और
धनंजय
ने
35
रन
की
महत्वपूर्ण
साझेदारी
करके
श्रीलंका
को
200
रन
के
पार
पहुंचाया,
और
फिर
अंतिम
में
टीम
की
कमान
महेश
तीक्षणा
पर
छोड़
दी
गई।
दरअसल,
महेश
तीक्षणा
ने
बल्लेबाजी
और
गेंदबाजी
दोनों
में
ही
टीम
के
लिए
शानदार
प्रदर्शन
किया।
उन्होंने
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
47
गेंद
पर
28
रन
बनाए।
इसके
बाद
टीम
के
24वें
ओवर
में
ऑलराउंडर
लोगन
वैन
बीक
को
शून्य
पर
आउट
कर
दिया,
फिर
ओवर
की
पांचवी
गेंद
पर
शरीज
अहमद
को
अपना
शिकार
बनाया।
तीक्षणा
ने
टीम
की
जीत
में
अहम
भूमिका
अदा
की।
श्रीलंका
को
वर्ल्ड
कप
में
जगह
पक्की
करने
के
लिए
अब
सुपर
सिक्स
में
जिम्बाब्वे
और
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
मैच
खेलना
है।
श्रीलंका
का
अगला
मैच
जिम्बाब्वे
से
है,
जहां
मैच
जीतते
वाली
टीम
की
वर्ल्ड
कप
में
जगह
पक्की
हो
जाएगी।
English summary
sri lanka beat netherlands Dhananjaya de Silva registered his best ODI score of 93
Source link