मध्यप्रदेश

Bhopal Today-25 August, all the information you need | भोपाल टुडे-25 अगस्त, आपके काम की हर जानकारी: श्रीकृष्‍ण गायन और रासलीला, नाटक ‘पुनश्य कृष्णा’ का मंचन – Bhopal News

हम आपको बता रहे हैं भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वह जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।

.

आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा

फिल्म प्रदर्शन

  • शौर्य स्मारक में शौर्य फिल्म प्रदर्शन के अंतर्गत ‘वेलॉर इन द स्काई ‘ फिल्म शाम 4 बजे दिखाई जाएगी। इसके लिए एंट्री टिकट लेना होगा।

श्रीकृष्‍ण गायन और रासलीला

  • जनजातीय संग्रहालय में शाम 7 बजे श्रीकृष्‍ण गायन और रासलीला की प्रस्‍तुति दी जाएगी। प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।

नाटक

  • रंग प्रयोग नाट्य समारोह चल रहा है। इसमें नाटक ‘पुनश्य कृष्णा’ का मंचन शाम 7 बजे भारत भवन में होगा। प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।

शलाका जनजातीय चित्र प्रदर्शनी

  • मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय द्वारा ‘लिखंदरा प्रदर्शनी दीर्घा’ में चित्र शलाका चित्र प्रदर्शनी आयोजित की गई है।
  • प्रदर्शनी में गोंड समुदाय की चित्रकार सुनैना तेकाम के चित्रों को प्रदर्शित किया है।
  • यह प्रदर्शनी 30 अगस्त तक चलेगी।​​​
कैंपस

गेट-2025

  • आईआईटी रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग का इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी कर दिया है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू हो गई है। बिना लेट फीस के साथ 26 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन होंगे। परीक्षा 1, 2, 15 व 16 फरवरी 2025 में होगी।

आपके काम की जरूरी लिंक्स


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!