देश/विदेश

राजस्थान में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 20 बच्चे हुए घायल, अफरातफरी मची, पुलिस प्रशासन पहुंचा

अशोक सिंह भाटी.

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले में आज बड़ा हादसा हो गया. हादसा अजमेर जिले के नसीराबाद हुआ. वहां स्कूली बच्चों से भरी एक बस सड़क किनारे खड्डे में गिरकर पलट गई।. हादसे में करीब 20 बच्चे घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. घायल बच्चों को तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया.; वहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर बच्चों के परिजन भी मौके पर दौड़े.

जानकारी के अनुसार हादसा में दोपहर में अजमेर मार्ग स्थित जाटिया गांव के पास हुआ. उस समय स्कूल बस बीर गांव से हुकुमचंद स्कूल बच्चों को छोड़ने जा रही थी. इसी दौरान बस जाटिया गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई. बाद में वह गड्डे में गिर गई. इससे बस में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई. कई बच्चों को चोटें आईं. हादसे की सूचना मिलते ही वहां भारी भीड़ जमा हो गई.

हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है
बाद में लोगों ने स्थानीय थाना पुलिस को हादसे की जानकारी दी. इस बीच ग्रामीणों ने गड्डे में गिरी बस में से बच्चों को बाहर निकाला. बाद में उनको स्थानीय साधनों से नजदीकी अस्पतला पहुंचाया. कुछ ही देर में पुलिस वहां पहुंच गई और उसने ग्रामीणों से हादसे की जानकारी लेकर मौका मुआयाना किया. बस किस वजह से चालक के नियंत्रण से बाहर हुई इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है. हादसे के बाद बच्चे घबरा गए। घटनास्थल परिजनों को देखते ही कई बच्चे उनसे लिपट गए.

Tags: Ajmer news, Big accident, Rajasthan news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!