मध्यप्रदेश

Taking a pledge to conserve water, the former MLA will take out a Kanwar Yatra | जल संरक्षण का संकल्प लेकर पूर्व विधायक निकालेंगे कांवड़ यात्रा: 51 तालाबों की मिट्टी से होगा पार्थिव शिवलिंग निर्माण, बेतवा के जल से करेंगे भोलेनाथ का अभिषेक – Tikamgarh News

भाजपा के पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव श्रावण मास के उपलक्ष्य में कांवड़ यात्रा निकालेंगे। गुरुवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान बताया कि 8 अगस्त को रामराजा सरकार की नगरी ओरछा से कांवड़ यात्रा शुरू होगी। 12 अगस्त को शिव धाम कुंडेश्वर में य

.

पूर्व विधायक ने बताया कि ओरछा से कुंडेश्वर तक रास्ते में पड़ने वाले चंदेल और बुंदेल कालीन तालाबों के संरक्षण को लेकर स्थानीय लोगों के साथ संकल्प लिया जाएगा। प्राचीन तालाब वर्तमान में अतिक्रमण की चपेट में है। ऐसे सभी तालाबों को चिह्नित कर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की मांग करेंगे।

यात्रा के दौरान 51 तालाबों की मिट्टी एकत्रित कर 12 अगस्त को शिव धाम कुंडेश्वर में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करेंगे। विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद बेतवा नदी के जल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर जिले की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की जाएगी।

उन्होंने बताया की यात्रा के बाद जिले के चंदेल और बुंदेलकालीन तालाबों के संरक्षण को लेकर गांव-गांव यात्रा निकालेंगे। इस दौरान लोगों को प्राचीन जल संरचनाओं को संरक्षित करने के लिए टीम का गठन किया जाएगा। साथ ही तहसील और जिला स्तर पर प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर तालाब और नदी नालों से अवैध कब्ज़ा हटाए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपेंगे।

15 साल से निकाल रहे कांवड़ यात्रा

पिछले 15 सालों से पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव सावन के महीने में कांवड़ यात्रा निकालते चले आ रहे हैं। इस बार 8 से 12 अगस्त तक कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार यात्रा की शुरुआत श्रीराम राजा सरकार की नगरी ओरछा से करेंगे। बेतवा नदी का जल भरकर पैदल चलते हुए 12 अगस्त को शिव धाम कुंडेश्वर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।

अलग-अलग स्थान पर होगा रात्रि विश्राम

चार दिवसीय कांवड़ यात्रा के दौरान ओरछा से टीकमगढ़ तक अलग-अलग स्थान पर रात्रि विश्राम होगा। इसके अलावा 12 अगस्त को जब यात्रा टीकमगढ़ से होकर निकलेगी तब शहर के प्रमुख चौराहों पर स्वागत किया जाएगा। समिति के सदस्यों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!