एक्सक्लूसिवडेली न्यूज़

पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश: अंकुर अभियान के तहत अतिशय क्षेत्र जैन मंदिर डेरा पहाड़ी परिसर में हुआ वृक्षारोपण

छतरपुर। अंकुर योजना के तहत जिले में बड़े स्तर पर पौधारोपण किया जा रहा है अंकुर अभियान के तहत आज अतिशय क्षेत्र जैन मंदिर डेरा पहाड़ी परिसर में प्राणवायु, पर्यावरण सुन्दरता की दिशा में एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित हुआ। विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एडीजे अनिल पाठक, एडीएम श्री अग्निवंशी जी के मुख्य आतिथ्य एवं सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया, दादा धन्य कुमार जैन के विशिष्ट आतिथ्य में पौधे रोपे गए।


सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से अध्यक्ष जयकुमार जैन एवं पदाधिकारियों ने आगन्तुक अतिथियों को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जैन समाज के वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सैनानी दादा रामरतन जैन को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एडीजे अनिल पाठक ने मंदिर परिसर की भव्यता और हरियाली देखकर कहा कि एक एक पौधा जिस आस्था भाव से भगवान के दर पर लगाया है वह मानव जीवन तक भक्तों के मन को आत्मीय सुकून देता रहेगा। एडीएम श्री अग्निवंशी जी ने कहा कि शासन के अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण करना मन मंदिर को आनन्ददायक होता है। अपने जीवन में खुशियों के पलों को यादगार बनाने वृक्षारोपण करते रहना होगा। सीएमओ भदौरिया जी ने वृक्षारोपण को जीवन जीने की अनिवार्य शुद्व प्राणवायु बताया। समाज सेवी शंकरलाल सोनी, स्वदेश जैन, डॉ सुरेश बजाज, लल्ली जैन, अजित जैन ने कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया।


कार्यक्रम में जैन समाज के अध्यक्ष, महामंत्री, संरक्षक सहित अनेक पदाधिकारी, समाजसेवी गोपाल दुबे, इंजी दिलीप कुमार अग्रवाल, पेंशनर्स एशोसिशन, स्वतन्त्रता संग्राम सैनानी उत्तराधिकारी संगठन चरण पादुका सेवा समिति, मंदिर प्रंबधन समिति ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में उत्साहित सहयोग दिया।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!