मध्यप्रदेश
Theme road soaked in election colours | चुनावी रंग में सराबोर हुई थीम रोड़: “चुनावी राहगीरी” के माध्यम से शहरवासियों तक पहुंचाया मतदान का संदेश – Gwalior News

ग्वालियर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शनिवार को थीम रोड पर चुनाव राहगिरी के तहस कई कार्यक्रम किए। संदेश एक ही था 7 मई को मतदान करें।
- 400 फीट लम्बे तिरंगे के साथ अद्भुत मार्च पास्ट
ग्वालियर में शनिवार को एक ओर शास्त्रीय नृत्य-संगीत से उठती स्वर लहरियाँ तो दूसरी ओर जोशीला जुम्बा डांस था। एक तरफ रोमांचकारी मलखम्ब व लाठी प्रदर्शन तो दूसरी तरफ सुकूनदायी योगासन व ध्यान रहा। इसी तरह एक ओर कलात्मक हॉकी व बास्केटबॉल का प्रदर्शन करते युवा तो दूसरी ओर बच्चों की स्कैटिंग व दिव्यांगजन की क्रिकेट। वहीं पारंपरिक खो-खो, सितौलिया व रस्साकस्सी में दमखम आजमाते शहरवासी। साथ ही लांगुरिया गीत व नुक्कड़ नाटक सहित एक से बढ़कर अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला।
“चुनावी राहगीरी” कार्यक्रम के तहत थीम रोड पर अलग-अलग
Source link