देश/विदेश

IIM के टक्कर का है यह कॉलेज! यहां पा लिया दाखिला, तो संवर जाएगा भविष्य, मिलता है 20.50 लाख का पैकेज

अच्छी सैलरी वाली नौकरी की चाहत में लोग ग्रेजुएशन के बाद MBA की पढ़ाई करते हैं. लेकिन MBA करने वाले अधिकांश लोगों की ख्वाहिश IIM से पढ़ाई करने का होता है. आईआईएम से पढ़ाई करने के लिए CAT की परीक्षा को पास करना होता है. अगर आप कैट की परीक्षा को पास कर लेते हैं और अच्छा रैंक नहीं ला पाते हैं, तो यहां से पढ़ाई कर पाना संभव नहीं है. अगर आईआईएम में एडमिशन नहीं भी मिल पा रहा है, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. हम एक ऐसे कॉलेज के बारे में बता रहे हैं, जहां से MBA करने पर 20.5 लाख का सैलरी पैकेज मिलता है. आइए इस कॉलेज के बारे में विस्तार से जानते हैं.

क्या है IIFM
आईआईएफएम का पूरा नाम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट है. यह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित है. इसकी स्थापना वर्ष 1982 में कृषि मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्थान के रूप में की गई थी और बाद में इसे भारत सरकार के पर्यावरण और वन मंत्रालय के अधीन लाया गया. तब से संस्थान ने खुद को पर्यावरण और स्थिरता के क्षेत्र में एक शैक्षिक, ट्रनिंग, रिसर्च और कंसल्टेंसी संगठन के रूप में विकसित किया है.

आईआईएफएम ऐसे मिलता है एडमिशन
आईआईएफएम में एडमिशन पाने के लिए उम्मीदवारों को CAT/XAT/MAT/MAT (FEB)/CMAT /GMAT में से किसी भी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया हो और उसमें शामिल भी होना चाहिए. तभी वह आईआईएफएम के लिए आवेदन कर सकते हैं. IIFM उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए CAT/XAT/MAT/CMAT/GMAT के स्कोर का इस्तेमाल किया जाता है. योग्यता परीक्षा के अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, जो ऑफ़लाइन मोड में अहमदाबाद, भोपाल, दिल्ली, गुवाहाटी, चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता केंद्रों पर आयोजित किया जाता है.

20.5 लाख का मिलता है पैकेज
आईआईएफएम में प्लेसमेंट बढ़िया होता है. बैच 2021-23 के लिए प्लेसमेंट हो चुका है. IIFM भोपाल का औसत पैकेज 10.38 लाख रुपये सालाना रहा है. इसके अलावा हाईएस्ट पैकेज 20.50 लाख रुपये सालाना और एवरेज पैकेज 10 लाख रुपये सालाना रहा है. वहीं 25वें पर्सेंटाइल और 75वें पर्सेंटाइल के लिए पैकेज क्रमशः 8.20 लाख रुपये सालाना और 11.52 लाख रुपये सालाना रहा.

इन टॉप कंपनियों में मिलती है नौकरी
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट में प्लेसमेंट के लिए नीचे दिए गए ये सभी टॉप कंपनियां आती हैं. इसके बारे में नीचे विस्तार से देख सकते हैं.
NAFED
Birla Estates
Ramboll
ReNew Power
JK Paper Limited
Center for International Forestry Research
Fincare Small Finance Bank
Ernst & Young
Zydex Group
IDFC First Bank
Avanti Finance Pvt. Ltd.
Northern Arc

ये भी पढ़ें…
आर्मी मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई, AIIMS से भी रहा है नाता, अब सेना में संभालेंगी ये बड़ा पद
सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट cbse.nic.in पर जल्द, ऐसे करें चेक

Tags: College education


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!