Professor Kalpana Malik started home decorative business 23 years ago, today orders are coming from America and Dubai. – News18 हिंदी

रिपोर्ट – विनय अग्रिहोत्री
भोपाल. घर चाहे जैसा हो, लोग उसे हमेशा सजाकर रखना चाहते हैं. घर ही एक ऐसी जगह होती है, जहां पहुंचकर इंसान सबसे बेहतर महसूस करता है. इसलिए आपको अपने घर को इस तरह से सजाना चाहिए, जहां आपको अच्छी वाइब्स मिलें. यही वजह है कि लोग घर को सजाने के लिए महंगे-महंगे सामान खरीदते हैं, ताकि घर को खूबसूरत लुक दे सकें. यह कहना है राजधानी भोपाल की इकोनॉमिक्स की प्रोफेसर कल्पना मलिक का. प्रो. कल्पना ने बताया कि उन्होंने 23 साल पहले घर के डेकोरेटिव आइटम्स को लेकर बिजनेस शुरू किया. इसमें अपने साथ कई महिलाओं को भी जोड़ा. आज इस बिजनेस की बदौलत वह देश-विदेश में जानी-पहचानी जाती हैं.
लोकल 18 से बात करते हुए प्रोफेसर कल्पना मलिक ने बताया कि मैं इंस्टिट्यूट ऑफ़ एक्सीलेंस में इकोनॉमिक्स की प्रोफेसर थी. मुझे घर के डेकोरेटिव आइटम्स बनाना काफी अच्छा लगता था. मैं चाहती थी कि घर हमेशा से साफ-सुथरा, सुंदर दिखे. इसी को लेकर करीब 23 साल पहले मैंने घर के डेकोरेटिव आइटम्स बनाना शुरू किया. हमारा बुटीक भोपाल के 6 नंबर मार्केट में है. आज मेरे साथ 5 से ज्यादा महिलाएं हैं, जो डेकोरेटिव आइटम्स बनाती हैं. इनमें कुशन कवर, बेडशीट, बैग, पिलो, सोफा कवर, बेड कवर आदि. हम लोग गिफ्ट क्राफ्टिंग, स्टिचिंग भी करते हैं. इसके अलावा गोंड पेंटिंग भी ऑर्डर पर बनाते हैं.
अमेरिकी, दुबई जैसे देशों से आते हैं ऑर्डर
प्रो. मलिक ने बताया कि उनके बनाए सामान ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से बिकते हैं. भोपाल के 6 नंबर मार्केट में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. वड़ोदरा, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली जैसे शहरों के लोग ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं. सोफा कवर, बेड कवर ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं. इसके अलावा हमारे प्रोडक्ट आउट ऑफ इंडिया भी जाते हैं. अभी तक अमेरिका, दुबई जैसे देशों से सोफा कवर के ऑर्डर आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि हमारे प्रोडक्ट अफॉर्डेबल और बजट फ्रेंडली होते हैं. इनकी शुरुआत महज ₹300 से होती है, जो ₹5000 तक जाती है. आज के समय में हमारा सालाना टर्नओवर लाखों में है.
.
Tags: Bhopal news, Local18, Womens Success Story
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 16:43 IST
Source link