Murderous wife, plotted murder for Rs 20 lakh | कातिल पत्नी, 20 लाख के लिए रची हत्या की साजिश: बीमा क्लेम के लिए पति की हत्या के बाद सड़क पर लिटाकर कार से रौंदा – Gwalior News

ग्वालियर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हत्या आरोपी पत्नी सीमा, पास में उसका जीजा सुरेन्द्र, नीली शर्ट में जीजा का साडृ, आखिरी दाढ़ी वाला दिनेश उर्फ छोटू पकड़े गए हैं।
- आरोपी पत्नी, पत्नी का जीजा, साडृे सहित चार गिरफ्तार, एक फरार
ग्वालियर में एक पत्नी ने 20 लाख रुपए की बीमा पॉलिसी का क्लेम हासिल करने अपने ही पति की हत्या की साजिश रच दी। हत्या को सड़क हादसा दिखाने के लिए प्लानिंग की, जिससे बीमार क्लेम मिल सके। पहले कार में पति के साथ घूमने निकली और उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद सड़क किनारे उसे डालकर कई बार कार के पहिए से रौंदा, जिससे यह सड़क हादसा लगे और बीमा कंपनी आसानी से क्लेम सैटल कर दे। घटना 3-4 अप्रैल की दरमियानी रात चीनौर की है। अगले दिन सड़क किनारे पुलिस को युवक का शव मिला था। 9 दिन बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या का खुलासा किया है। हत्या की पूरी साजिश मृतक की पत्नी ने रची थी। इसमें उसने अपने जीजा, जीजा के साडृे व दो अन्य दोस्तों का इस्तेमाल किया था। पत्नी, जीजा, साडृे सहित चार लोग पकड़े गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद से ही पुलिस खुलासे में लग गई थी।

चार अप्रैल को चीनौर रोड पर इस तरह मिला था शव
ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि 04 अप्रैल सुबह एक
Source link