मध्यप्रदेश
Hanuman Janmotsav started with Mangala Aarti | मंगला आरती से हुई हनुमान जन्मोत्सव की शुरुआत: सैकड़ों श्रद्धालुओं आरती में हुए शामिल; कलेक्टर SP ने की टेकरी सरकार की पूजा – Guna News

गुना7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आरती में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं।
दिन- मंगलवारसमय- सुबह 4 बजेजिले के प्रसिद्ध तीर्थस्थल हनुमान टेकरी मंदिर पर हजारों लोग मौजूद हैं। रात 3:30 बजे ही मुख्य हॉल श्रद्धालुओं से भर चुका था। बाकी आये नागरिकों को बाहर ही रोक दिया गया। प्रशासनिक और पुलिस का अमला रात 1 बजे से ही मंदिर पर पहुंचकर व्यवस्थाएं संभालने में जुट गया था। सुबह 4 बजे मंदिर के पट खुले। पूरा हॉल ‘जय बजरंग बली’ के नारों से गुंजायमान हो गया। मंगला आरती के साथ भगवान हनुमान जन्मोत्सव की शुरुआत हुई। 20 मिनिट तक आरती के बाद मंदिर सभी के लिए खोल दिया गया।
कुछ इसी तरह भगवान हनुमान का जन्मोत्सव गुना में हनुमान टेकरी
Source link