Mahua lahan and liquor worth 36 thousand seized | आबकारी विभाग की टीम ने चार गांव में दी दबिश, पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज

कटनी41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शराब के अवैध निर्माण, भंडारण, परिवहन और विक्रय के खिलाफ आबकारी विभाग अभियान चला रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने शराब अवैध ठिकानों में दबिश देकर लगभग 330 किलो महुआ लाहन और 21 लीटर अवैध शराब जब्त की है। जब्त की गई शराब और महुआ लाहन की कीमत करीब 36 हजार रुपए आंकी गई है।
आबकारी विभाग की टीम ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आबकारी अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर शराब के अवैध निर्माण, भंडारण, परिवहन और विक्रय के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके तहत आबकारी विभाग की टीम ने स्लीमनाबाद के रामपुर, छपरा, सिहुडी, भूला गाव में दबिश दी।
इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने 330 किलोग्राम महुआ लाहन और 21 लीटर अवैध शराब जब्त की है। कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक महेंद्र कुमार शुक्ला, कृष्ण कुमार पटेल, केशव प्रसाद उईके, आबकारी आरक्षक कैलाश नाथ नामदेव, धरमू काछी, राम सिंह, मौजूद रहे। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि शराब के अवैध निर्माण, भंडारण, परिवहन और विक्रय के खिलाफ कार्रवाई का अभियान लगातार जारी रहेगा।
Source link