मध्यप्रदेश
Three day Hanuman Janamotsav in Indore’s Veer Baghi | इंदौर के वीर बगीची में तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव: फल महल में विराजित होंगे अलीजा सरकार, 24 घंटे होगा अखंड रामायण पाठ – Indore News

इंदौर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कैलाश मार्ग पंचकुईया स्थित वीर बगीची में 3 दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव 21 से 23 अप्रैल तक मनाया जाएगा। जिसके तहत वीर बगीची में कई धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही अखंड रामायण पाठ, अभिषेक पूजन व महायज्ञ भी होगा। महोत्सव में इंदौर सहित देश-विदेश में बसने वाले अलीजा के भक्त भी 3 दिवसीय इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगे। तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव के तहत दीप उत्सव, फल श्रृंगार (केले),सुंदरकांड, अभिषेक-पूजन, महाआरती, अखंड रामायण पाठ के साथ ही हनुमान जयंती पर स्वर्ण श्रृंगार एवं फूल बंगला सजेगा। साथ ही अखंड भंडारा भी होगा, इसमें 60 हजार भक्तों के लिए महाप्रसादी तैयार की जाएगी।
वीर अलीजा भक्त मंडल ने बताया कि 3 दिवसीय हनुमान जयंती
Source link