मध्यप्रदेश

22 गांवों को मिलेगा फायदा; प्रत्येक स्कूल की बनेगी बाउण्डीवॉल, मंत्रियों ने बांधे तारीफों के पुल | 22 villages will get benefit; Boundywall will be made of each school, ministers tied bridges of praise

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • 22 Villages Will Get Benefit; Boundywall Will Be Made Of Each School, Ministers Tied Bridges Of Praise

इंदौर32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री गोपाल भार्गव।

सांवेर विधानसभा क्षेत्र को गुरुवार को 69 करोड़ रुपए लागत की सड़क निर्माण की बड़ी सौग़ात मिली। लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री शंकर लालवानी और आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने सड़त निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।

भूमि पूजन के अवसर पर मंत्री गोपाल भार्गव व अन्य।

भूमि पूजन के अवसर पर मंत्री गोपाल भार्गव व अन्य।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि विकास के मामले में मंत्री तुलसीराम सिलावट उनसे भी आगे हैं। लगभग 39 साल पहले सिलावट और मैं एक साथ मध्यप्रदेश विधानसभा में निर्वाचित होकर पहुंचे थे। उस समय सिलावट में जितनी ऊर्जा थी, आज उससे भी दोगुनी उर्जा के साथ वे काम कर रहे हैं। इस बात का बहुत आश्चर्य है। उन्होंने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रति जैसी निष्ठा उनमें है, वह अनुकरणीय है। सिलावट जितना विकास का काम करा ले जाते हैं उतना तो वे स्वयं भी नहीं करा पाते। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 900 सड़कों के उन्नयन और मज़बूतीकरण के लिए कार्य प्रारंभ हो गया है। आने वाले चार महीनों में मध्यप्रदेश की सभी सड़कें बहुत अच्छी स्थिति में हो जाएंगी। उन्होंने सांवेर क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत सभी सड़कों और भवनों के उन्नयन की मांगों पर स्थानीय अधिकारियों को परीक्षण कर डीआरपी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

सड़कों की सौगात मिलने पर खुशी जाहिर करते सांवेर विधानसभा के लोग।

सड़कों की सौगात मिलने पर खुशी जाहिर करते सांवेर विधानसभा के लोग।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत सांवेर क्षेत्र में ग्रामीण सड़कों और भवनों का काम स्वीकृत किया गया है। यहां स्वच्छता मिशन में हर एक गांव में नालियों को पक्का बनाया जाने का काम किया जाएगा। प्रदेश के प्रत्येक स्कूल में बाउंड्री वॉल बनाने का निर्णय मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है। अकेले सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 18 करोड़ रुपये की राशि विभिन्न विद्यालयों में बाउंड्रीवाल बनाने के लिए स्वीकृत की गई है।

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि अब यह सड़क बनने के बाद 22 गांवों के लोगों को फायदा होगा। शिप्रा में एक करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से जल संसाधन विभाग द्वारा घाटों का उन्नयन कराया गया है। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि मंत्री श्री सिलावट के सरलता और सहजता एक मिसाल है। सांवेर में उनकी सक्रियता से विकास के अनेक काम हो रहे हैं। पूर्व विधायक डॉ. राजेश सोनकर ने कहा कि मंत्री श्री सिलावट के नेतृत्व में सांवेर में विकास का पहिया तेज़ी से घूमा है। यह सड़कों के क्षेत्र में अधिक साधन सम्पन्न बना है।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!