कनाडा में टेरर का नया कॉकटेल, खालिस्तानी आतंकियों ने खतरनाक गैंग से मिलाया हाथ, टारगेट पर पंजाबी सिंगर्स

हाइलाइट्स
खालिस्तानी आतंकियों ने मिलाया चाइनीज और मेक्सिकन गैंग्स से हाथ
कनाडा में टेरर का नया कॉकटेल हुआ तैयार
कनाडा में मौजूद पंजाबी सिंगर्स से वसूली जा रही है प्रोटेक्शन मनी
नई दिल्ली. सुरक्षा एजेंसियों ने ऑपरेशन अमृतपाल की तफ्तीश के दौरान एक चौंकाने वाली जानकारी हासिल की है. जांच में पुलिस ने पाया है कि हाल में गैंगस्टर से आतंकी घोषित हुए अर्श डल्ला, आतंकी हरदीप सिंह, निज्जर, सूखा दुनी ने कनाडा में हाथ मिला लिया है. कनाडा में मौजूद इन आतंकियों ने भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने और फाइनेंशियल तौर पर और ज्यादा मजबूत होने के लिए अब कनाडा में मौजूद चाइनीज और मेक्सिकन गैंग्स से हाथ मिला लिया है. चाइनीज, मेक्सिकन, खालिस्तानी और पाकिस्तान ISI ने इस नए कॉकटेल ने कनाडा में मौजूद पंजाबी गायकों को टारगेट करना शुरू कर दिया है, जिनसे प्रोटेक्शन मनी वसूली जा रही है.
सूत्र बताते हैं कि ये सिंगर्स डर के चलते वापस भारत भी नहीं लौट पा रहे है या जो भारत लौट आए है वो वापस कनाडा जाने से कतरा रहे हैं. कनाडा में चाइनीज और मेक्सिकन गैंग बड़े पैमाने पर नार्को टेरर और ड्रग्स के कारोबार से जुड़े है और सीधे तौर पर पाकिस्तान ISI से सम्पर्क में है. अर्श डल्ला को लेकर लगातार देश की एजेंसियां सतर्क बनी हुई है, क्योंकि वो आने वाले वक्त में पंजाब और देश के दूसरे शहरों के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है.
फिलीपींस में पकड़ा गया गैंगस्टर का वफादार
अर्श डल्ला के फिलीपींस में पकड़े गए सबसे वफादार मनप्रीत को वहां की सुरक्षा एजेंसियों ने जब से दबोचा है तब से उसे जल्द भारत लाने की तैयारी भी जारी है. सुरक्षा एजेंसियां के मुताबिक कनाडा से बड़ी आसानी से अमेरिका में एंट्री हो जाती है, इसलिए लगातर कनाडा अब आतंकियों और रिफ्यूजी का गढ़ बनता जा रहा है. अर्श डल्ला ने हाल में अपने गुर्गों के जरिए पंजाब से लेकर दिल्ली तक बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है, जिसमे दिल्ली से पकड़े गए आतंकी जगजीत सिंह का मामला शामिल है.
ये भी पढ़ें: पुंछ में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दो आतंकी पकड़े, ड्रग्स की तस्करी का खुलासा
जगजीत सीधे तौर पर अर्श डल्ला से जुड़ा था. जगजीत और नौशाद ने मिलकर एक हिंदू का सर तन से जुदा कर उसका वीडियो पाकिस्तान भेजा था. वहीं लगातार पंजाब के कुछ सिंगर को मारने का प्लान भी बमबीहा गैंग ने तैयार किया था, जिसमें मनकीर्त औलख और बब्बू मान की हत्या साजिश रच रहे 7 गैंगस्टर चंडीगढ़ से हथियारों के साथ पकड़े गए थे. यह सभी सीधे तौर पर गैंगस्टर लकी पटियाला से जुड़े थे और लकी सीधे तौर पर आतंकी अर्श डल्ला से जुड़ा हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amritpal Singh, ISIS terrorists, Khalistani
FIRST PUBLISHED : April 11, 2023, 16:03 IST
Source link