मध्यप्रदेश
SST team caught 10 lakh rupees in Sagar | सागर में SST टीम ने पकड़े 10 लाख रुपए: उड़न दस्ता दल सानौधा ने की कार्रवाई, स्कूल संचालक से जब्त रुपए कोषालय में रखवाए – Sagar News

सागर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कार्रवाई कर 10 लाख रुपए जब्त किए गए।
लोकसभा चुनाव के चलते सागर जिले में एसएसटी टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें जिले के अलग-अलग स्थानों और अंतर जिला सीमाओं पर चेकिंग कर रही हैं। इसी के तहत सोमवार को लोकसभा क्षेत्र दमोह के तहत विधानसभा रहली में उड़न दस्ता दल सनौधा ने गश्त के दौरान ग्राम बमोरी ढूंढा के पास कार्रवाई करते हुए जितेंद्र यादव निवासी मकरोनिया से 10 लाख रुपए नकद जब्त किए हैं।
जितेंद्र यादव परसोरिया में स्कूल का संचालन करते हैं। एसडीएम
Source link