Cafe Coffee Day के मालिक वीजी सिद्धार्थ लापता, 5 लाख में शुरू किया था कारोबार, आज है 4000 करोड़ की कंपनी

भारत की नामी कॉफी चेन ‘कैफे कॉफी डे’ के फाउंडर वीजी सिद्धार्थ लापता बताए जा रहे हैं. सिद्धार्थ कर्नाटक के मंगलुरु स्थित नेत्रावती नदी के पास से गायब बताए जा रहे हैं. पुलिस और कोस्टगार्ड के टीम उनकी तलाश में जुटी है. सिद्धार्थ कर्नाटक के पूर्व मुख्यमुंत्री एसएम कृष्णा के दामाद भी हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे सिद्धार्थ ने शुरू की थी ये कंपनी.
कैसे हुई थी CCD की शुरुआत
कैफे कॉफी डे की शुरुआत जुलाई 1996 में बेंगलूरू की ब्रिगेड रोड से हुई. पहली कॉफी शॉप इंटरनेट कैफे के साथ खोली गई. इंटरनेट उन दिनों देश में पैठ बना रहा था. इंटरनेट के साथ कॉफी का मजा नई उम्र के लिए खास अनुभव था. जैसे-जैसे व्यवसायिक इंटरनेट अपने पैर फैलाने लगा, सीसीडी ने अपने मूल व्यवसाय कॉफी के साथ रहने का फैसला किया और देशभर में कॉफी कैफे के रूप में बिजनेस करने का निर्णय लिया. शुरुआती 5 वर्षों में कुछेक कैफे खोलने के बाद सीसीडी आज देश की सबसे बड़ी कॉफी रिटेल चेन बन गई है. इस समय देश के 247 शहरों में सीसीडी के कुल 1,758 कैफे हैं.
ये भी पढ़ें: SBI ग्राहक ध्यान दें! 1 अगस्त से कम मिलेगा ब्याज
कैफे कॉफी डे के संस्थापक वी.जी. सिद्धार्थ का नाता ऐसे परिवार से है, जिसका जुड़ाव कॉफी की खेती की 150 वर्ष पुरानी संस्कृति से है. उनके परिवार के पास कॉफी के बागान थे, जिसमें महंगी कॉफी उगाई जाती थी. यह उनके कारोबार के लिए मददगार साबित हुआ, जो बाद में परिवार के लिए एक सफल व्यापार के रूप में स्थापित हुआ. 90 के दशक में कॉफी मुख्य रूप से दक्षिण भारत में ही पी जाती थी और इसकी पहुंच पांच सितारा होटल तक ही थी. सिद्धार्थ कॉफी को आम लोगों तक ले जाना चाहते थे. सिद्धार्थ का सपना और परिवार की कॉफी बिजनेस में गहरी समझ ही कैफे कॉफी डे की शुरुआत का कारण था.
#NewsFlash | CCD के फाउंडर VG Siddhartha कल से ही लापता- सूत्र#AwaazMarkets pic.twitter.com/e4ProB97DR
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) July 30, 2019
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business, Business news in hindi, Success Story, Successful businessmen
FIRST PUBLISHED : July 30, 2019, 08:50 IST