A young man making a reel in a moving train collided with a pole | चलती ट्रेन में रील बना रहा युवक पोल से टकराया: जिला अस्पताल में भर्ती, महाकाल मंदिर दर्शन करने उज्जैन आ रहा था – Ujjain News

सिहोर से भगवान महाकाल के दर्शन के लिए ट्रेन उज्जैन आ रहा युवक रील बनाने के चक्कर में घायल हो गया। चलती गाड़ी में युवक अपने हाथ में मोबाइल लेकर वीडियो बना रहा था। इस बीच रेलवे लाइन पर लगे बिजली के पोल से वो टकरा गया जिसके बाद युवक गंभीर घायल हो गया। यु
.
सिहोर मंडी में काम करने वाला बसंत पिता चांदनारायण गुरुवार को महाकाल मंदिर में दर्शन करने के लिए ट्रेन से निकला था। उज्जैन आने से पहले वो ट्रेन के गेट पर खड़ा होकर रील बना रहा था। इस दौरान उसका हाथ गेट से कुछ ज्यादा बाहर हो गया, जिससे उसका हाथ बिजली के पोल से टकरा गया। जिसके कारण वो गंभीर घायल हो गया।
घायल अवस्था में बसंत को उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उसके हाथ में आधा दर्जन से अधिक टांके लगाए गए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद घायल अवस्था में बसंत अस्पताल से लापता हो गया।
Source link