मध्यप्रदेश
Pushya Nakshatra Yoga on Maha Ashtami of Chaitra Navratri | चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी पर पुष्य नक्षत्र योग: घर घर होगी महागौरी और कुलदेवी का पूजन, रामनवमी पर भी शुभ योग – Bhopal News

भोपाल5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
चैत्र नवरात्र की महाअष्टमी पर मंगलवार को भोपाल में घर-घर में मां गौरी और कुल देवी का पूजन होगा। इस वर्ष अष्टमी भौम पुष्य नक्षत्र सहित दो अन्य अन्य धृति व प्रवर्ध योग में मनेगी। पं. विष्णु राजौरिया ने बताया कि मंगलवार को दुर्गा महाअष्टमी पर सुबह 6:24 से पुष्य नक्षत्र योग प्रारंभ होगा, जो अगले दिन नवमी पर बुधवार की सुबह 7:54 तक रहेगा। पुष्य नक्षत्र को पोषण कर्ता माना जाता है। यह ऊर्जा शक्ति प्रदान करने वाला नक्षत्र होता है।
ज्योतिषी स्मिता पंडित ने बताया कि श्रीराम का जन्म त्रेता
Source link