Departmental review meeting of Niwari concluded in Orchha | ओरछा में निवाड़ी की विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न: मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ सम्भागायुक्त ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश – Niwari News

सागर संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में ओरछा में निवाड़ी जिले की विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, जिला पंचायत सीईओ रोहन सक्सेना, अपर कलेक्टरएचबी शर्मा, एसडीएम पृथ्वीपुर अनुराग निगवाल, एसडीएम
.
बैठक में संभागायुक्त डॉ. रावत ने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान जिले के सभी विद्यालयों में परीक्षा परिणामों में सुधार लाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने इस संबंध में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की बात कही।
उन्होंने निर्देशित किया कि पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने संबंधी कार्य पूर्ण कर लें और कोई भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति पाने से वंचित नहीं रहना चाहिए। वहीं उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर लंबित शिकायतों का नियमानुसार त्वरित निराकरण करायें और उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों का शीघ्र जवाब दावा प्रस्तुत कर निराकरण करायें। उन्होंने आरसीएमएस पोर्टल की समीक्षा कर सभी प्रकरण समय-सीमा में निराकृत कराने के निर्देश दिए।
मतगणना संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण कराने के निर्देश
सागर संभागायुक्त डॉ. रावत ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना संबंधी सभी तैयारियां समय पर पूर्ण कराए। उन्होंने मतगणना के लिये की जा रही समस्त व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली और निर्देशित किया कि मतगणना पूरी सतर्कता तथा आयोग के निर्देशानुसार व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान सभी ग्राम पंचायतों में पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने और पूर्ण कार्यां को सहमति से हैंडओवर कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में सभी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित करें।
जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने आगामी वर्षा ऋतु में वर्षा जनित रोगों की रोकथाम हेतु व्यापक तैयारियां करने और ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ राहत की तैयारियां व क्षतिग्रस्त भवनों के चिह्नांकन की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि रवि उपार्जन के उपरांत कृषकों का भुगतान समय पर कराना सुनिश्चित करें।
Source link