JE of electricity department arrested while taking bribe of 10 thousand | 10 हजार की रिश्वत लेते बिजली विभाग का JE गिरफ्तार: बिल कम करने के लिए किसान से मांगे थे रूपए, लोकायुक्त ने रंगे हाथाें पकड़ा – Narsinghpur News

बुधवार को नरसिंहपुर जिले में एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर को लोकायुक्त ने किसान से दस हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। JE ने किसान से बिल कम करने के एवज में 20 हजार रूपए की मांग की थी। जिसकी शिकायत किसान ने लोकायुक्त में कर दी। इसके बाद
.
बता दें कि नरसिंहपुर विद्युत विभाग के ग्रामीण जूनियर इंजिनियर नागेंद्र सिंह ने मगरधा निवासी केदार पटेल से बिल कम करने के एवज में 20 हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद बात 10 हजार रूपए में तय हुई थी। जिसकी शिकायत किसान केदार पटेल ने लोकायुक्त में की।
लोकायुक्त अधिकारी सुलेखा परमार ने बताया कि नरसिंहपुर के मगरधा निवासी किसान केदार पटेल ने शिकायत की थी की उनके खेत में बिजली के 2 मीटर लगे थे। इसके बाद जूनियर अभियंता ग्रामीण नागेंद्र सिंह मीटर देखा और ऑनलाइन बिजली चोरी का केस बना दिया।
उन्होंने इसका जुर्माना डेढ़ लाख रूपए बताया और मामले को रफा दफा करने के लिए 20 हजार रूपए की रिश्वत मांगी। जिसमें आज नागेंद्र सिंह को 10 हजार रूपए लेते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा।
Source link