मध्यप्रदेश

Burhanpur – Religious rituals will be held for a whole month from tomorrow in the month of Bhadau – Devotees of Ramdev Baba will remain engrossed in devotion in Nepanagar. | नेपानगर में रामदेव बाबा के भक्त भक्ति में रहेंगे लीन

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Burhanpur
  • Burhanpur Religious Rituals Will Be Held For A Whole Month From Tomorrow In The Month Of Bhadau Devotees Of Ramdev Baba Will Remain Engrossed In Devotion In Nepanagar.

बुरहानपुर (म.प्र.)44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

31 अगस्त 2023 से भादौ माह की शुरुआत के साथ ही रामदेव बाबा की आराधना और भक्ति का दौर प्रारंभ हो जाएगा। रामदेवजी बाबा मंदिर समिति वाल्मीकि समाज नेपानगर अध्यक्ष अशोक करोसिया ने बताया नेपानगर में भी हर साल की तरह इस साल भी रामदेवजी बाबा के भक्त पूरे भादौ माह में बाबा की भक्ति में लीन रहेगे। प्रतिदिन बाबा की आरती और धार्मिक अनुष्ठान होंगे।

करोसिया ने बताया भादौ माह की शुरुआत 31 अगस्त से होगी और पूरे माह विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के साथ 23 सितंबर को रात्रि जागरण होगा। 24 को सुबह 4 बजे बाबा की महाआरती के बाद बाबा की ध्वजा चढ़ाई जाएगी। दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारा होगा।

1409 में रूणीचा रामदेवरा में अवतरित हुए थे

करोसिया ने बताया रामदेव बाबा 1409 में रूणीचा रामदेवरा जिला पोखरण राजस्थान के शासक अजमलजी के घर अवतरित हुए थे। बाबा का संबंध भले ही राजाओं के परिवार से रहा हो, लेकिन उन्होंने अपना पूरा जीवन लोगों की भलाई और गरीबों की सहायता में ही लगा दिया। बाबा रामदेव ने ही सबसे पहले छुआछूत का विरोध किया था। आज बाबा हिंदुओं और मुस्लिमों दोनों के लिये आस्था के प्रतीक हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!